International Women's Day 2022: महिला दिवस पर अपनी मां, बेटी, बहन और पत्नी को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स, यादगार हो जाएगा उनका दिन 

International Women's Day 2022 Gifts: इन गिफ्ट्स को पाकर अगर आपकी मां की आंखों में खुशी के आंसू ना आ जाएं और बेटी की खिलखिलाती हंसी पूरे घर में ना गूंज उठे तो कहना.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
International Women's Day 2022: महिला दिवस पर ये गिफ्ट्स चेहरे पर ले आएंगे मुस्कुराहट.

Happy Women's Day: कहते हैं औरतों को समझना बहुत मुश्किल होता है और उससे भी ज्यादा मुश्किल उन्हें खुश करना होता है, जोकि सरासर झूठ है. औरतें बेहद सरल होती हैं लेकिन अक्सर उन्हें न समझने वाले लोग उन्हें उलझा हुआ कह देते हैं. ऐसे ही उन्हें खुश करना भी आसान है, दिल से की गई छोटी से छोटी कोशिश औरतों को खिलखिलाने पर मजबूर कर देती है. आप भी अपनी जिंदगी की हर उस खास महिला को इस महिला दिवस पर गिफ्ट (Women's Day Gift) दे सकते हैं जो हर दिन आपके चेहरे की मुस्कुराहट का कारण बनती है.

महिला दिवस पर देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स | These are the perfect gifts to give on Women's Day

मां को दें ये 

अपनी मां को आप ऐसा कुछ दें जो या तो उनके काम आए या उन्हें यादों में ले जाए. अगर आपकी मां को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उन्हें हिन्दी की राग दरबारी, निर्मल वर्मा की डायरी-  धुंध से उठती धुंध या इंग्लिश की अ थाउजैन्ड स्प्लेंडिड संस जैसी किताबें दे सकते हैं. साड़ी, किचन का कोई टूल या फोटो एल्बम भी उन्हें दिया जा सकता है. 

बहन के लिए ये है परफेक्ट 

बहनें चाहे कितना कमा लें लेकिन भाई को परेशान करके पैसे निकलवाने में जो आनंद है वो और कहां. अपनी बहन को आप ईयरबड्स, स्मार्ट वॉच या कोई एक्सेसरी भी दे सकते हैं या फिर सबसे बेस्ट है कि उन्हें गिफ्ट वाउचर दे दें, आनाकानी झेलने से बच जाएंगे.

पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए 

अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को आप उनकी पसंद के अनुसार कोई ड्रेस, नैकलेस या रिंग वगैरह दे सकते हैं. उन्हें आप दोनों के किसी यादगार पल से जुड़ा गिफ्ट जैसे कोई फोटो फ्रेम करा कर, स्पेशल वीडियो बनाकर या कार्ड भी दे सकते हैं. 

बेटी को यूं करें खुश 

बेटियों के लिए अपने पापा के साथ दिन बिताने से बेहतर क्या होगा. आप अपनी बेटी को घुमाने लेकर जा सकते हैं, उसे उसकी पसंद की चीजें खिलाएं, साथ में मूवी देखें, उसे कुछ अच्छा लगे तो दिलाएं और खूब ठहाके लगाएं. आप दोनों के लिए ही ये दिन परफेक्ट हो जाएगा.  उसके पसंद के खिलौने या किताबें देकर भी आप उसे खुश कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR