International Women's Day: महिला दिवस पर दें इस दिन की शुभकामनाएं, अपनी जिंदगी की खास महिलाओं को फील कराएं स्पेशल

Happy Women's Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस खास अवसर पर आप भी अपने जीवन की हर खास और महत्वपूर्ण महिला को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
International Women's Day 2022 Wishes: इन मैसेज से सभी को दें महिला दिवस की शुभकामनाएं.

International Women's Day: हर वर्ष 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है. महिलाएं न सिर्फ घर बल्कि बाहर भी अपनी मौजूदगी से सब बेहतर बना देती हैं और समाज को जरूरत है कि वह उनके साथ होने वाले हर भेदभाव को दूर करे और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे. आप भी इस दिन अपने जीवन की हर उस महिला को शुक्रिया कह सकते हैं जिसके बिना आपका जीवन अधूरा है. ये मैसेज, शेर व विशेज आपकी मदद करेंगे.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने भी इस अवसर पर कू के माध्यम से सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी इस अवसर पर कू करके सभी को महिला दिवस की बधाई दी है. 

तिरे माथे पे ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन 
तू इस आंचल से परचम बना लेती तो अच्छा था

- असरार-उल-हक़-मजाज़

जीवन की कला को अपने हाथों से साकार कर, नारी ने सभ्यता और संस्कृति का रूप निखारा है,

नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार है।

अभी रोशन हुआ जाता है रास्ता 
वो देखो एक औरत आ रही है 
- शकील जमाली 

राह का खार ही क्या गुल भी कुचलना है तुझे 
उठ  मेरी जान मेरे साथ ही चलना है तुझे 

- कैफ़ी आज़मी 

हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरह ही घर बनाती है. 

सभ्यता का युग तब आएगा

जब औरत की मर्ज़ी के बिना 

कोई औरत को हाथ नहीं लगाएगा. 

- अमृता प्रीतम 

हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरह ही घर बनाती है. 

किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती है.

- बी. आर. अंबेडकर 

नारी सशक्तिकरण का क्या अर्थ है, 
अगर नारी का सम्मान ना कर सके तो सब व्यर्थ है. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: Team India के सामने 242 रनों का Target, Pakistan को हरा Semi-final में बनाएगी जगह?