International Joke Day 2023: जानिए क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस, अपने दोस्तों को भेजिए ये चुटकुले, हंसने लगेंगे ठहाका लगाकर 

International Jokes Day: हर साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस मनाया जाता है. आप भी इस दिन चुटकुलें भेजकर दोस्तों को हंसा दीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Funny Jokes In Hindi: इन चुटकुलों को पढ़कर दोस्त का बन जाएगा दिन. 

International Jokes Day 2023: हंसते-खिलखिलाते रहने पर लगता है कि जिंदगी मजे से कट रही है. मुस्कुराहट को तो कहते भी हैं कि ऐसी चीज है जो जितना बांटों उतना ही बढ़ती है. आपको शायद ना पता हो लेकिन चुटकुलों (Jokes) और मजाक के लिए भी एक दिन निश्चित है. हर साल 1 जुलाई के दिन अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत 90 के दशक में हुई थी. माना जाता है कि अमेरिकी लेखन वेन रीनागल ने इस दिन को मनाने के बारे में 1994 में सोचा था और अपनी किताब में भी जोक्स के लिए यह दिन मनाने को बढ़ावा दिया था. इस दिन को मनाते हुए आप भी यार-दोस्तों को मजेदार चुटकुले भेज सकते हैं. 

अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस पर भेजने के लिए जोक्स | Joke To Send On International Jokes Day 

1. मच्छर का बच्चा पहली बार
उड़ा. जब वापिस आया तो
पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियाँ बजा रहे थे. 

2. लड़का: फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है. बहुत गर्म हो रहा है. 
दुकानदार: इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है, 'आग लगे इस फोन को.'

Advertisement

3. संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा: क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.

Advertisement

4. एक आदमी ने मुझसे पूछा मेडम जूते कंहा मिलेंगे? मैंने कहा, हर जगह मिल सकते हैं. बस आप में वो गुण होने चाहिए.
5. दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए. 
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं. 

Advertisement

6. टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.

Advertisement

7. टीटू- स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला- 50
टीटू- 20 ले लो.
रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

8. किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है.
मां- बात करवाना जरा उससे.
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया.
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे? 

9. एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था.
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया.
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला- सावन है बेटा, वरना सारी होशियारी निकाल देता. 

दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और अन्य सेलेब्स एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 71% आदिवासी मतदाताओं का गणित किसके पक्ष में? | Hemant Soren
Topics mentioned in this article