International Cat Day 2023: आज है अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस, जानिए बिल्लियों से जुड़े हैरान कर देने वाले फैक्ट्स 

International Cat Day: हर साल 8 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की वजह से लेकर बिल्लियों से जुड़ी कुछ खास बातें जानें यहां.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Facts About Cat: जानिए बिल्लियों से जुड़ी दिलचस्प बातें. 

International Cat Day 2023: मनपसंद पालतु जानवरों में बिल्ली का जिक्र भी खूब सुनने को मिलता है. हर साल 8 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाया जाता है और कोशिश की जाती है कि बिल्लियों (Cats) की सुरक्षा और देखभाल को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके. बिल्लियों को सबसे प्यारे जानवरों में भी गिना जाता है और कैट लवर्स की गिनती भी कुछ कम नहीं है. म्यूजिक इंडस्ट्री कही जाने वाली टेलर स्विफ्ट सबसे बड़ी कैट लवर कहलाती हैं. वहीं, ऐसे अनेक लोग हैं जो बिल्लियों से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें पालते हैं. बिल्लियों को मूडी जानवर भी कहा जाता है और इन्हें चालाक भी कहते हैं लेकिन इनकी क्यूटनेस देखकर अच्छे-अच्छों के कड़े दिल भी मोम हो जाते हैं. 

Independence Day 2023: इस साल भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 77वां, जानिए यहां

साल 2002 में इंटरनैशनल फंड फॉर एनिमल वेलफेयर (IFAW) ने बिल्लियों की दुर्दशा रोकने और उनकी हालत सुधारने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाने की शुरुआत की थी. यहां जानिए बिल्लियों से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य (Facts) जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. 

बिल्लियों से जुड़े रोचक तथ्य | Interesting Facts About Cats 

  • बिल्लियां अपनी लंबाई से 6 गुना ज्यादा उंचाई तक कूद सकती हैं. ऐसा बिल्लियों के पैरों की मजबूत मसल्स के कारण होता है जिससे वे गुलेल की तरह हवा में उछल पाती हैं. 
  • बिल्लियां हर दिन 13 से 16 घंटों तक सोती हैं जोकि उनकी जिंदगी का लगभग 70 फीसदी समय है. 
  • बिल्ली की जिंदगी का एक साल मनुष्यों की जिंदगी के 15 सालों के बराबर है. 
  • दुनियाभर में 500 मिलियन के करीब पालतु बिल्लियां (Pet Cats) हैं. 
  • बिल्लियों की कुल 18 उंगलियां होती हैं. उनके आगे के पंजों में 5-5 और पीछे के पंजों में 4-4 उंगलियां देखी जाती हैं. 
  • एक बिल्ली 3mph की रफ्तार से भाग सकती है. 
  • सिंगापुरा बिल्लियों की सबसे छोटी किस्म है. 
  • मेन कून बिल्लियों की सबसे बड़ी पालतु किस्म है. 
  • सबसे उम्रदराज बिल्ली 38 साल की थी. 
  • अभी तक की सबसे लंबी बिल्ली 48.5 इंच की रही है. 
Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections: Bokaro में किस पार्टी की लहर? कौन मारेगा मैदान? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article