घर में घुसते ही हर कोई कहेगा वाह कितना सुंदर सजाया है, बस इंटीरियर डिजाइनर के आइडिए से करें डेकोरेट

How to decorate your home : अगर आप भी अपने आशियाने को खूबसूरत और यूनिक बनाना चाहते हैं तो इंटीरियर डिजाइनरों के द्वारा सुझाए गए टिप्स पर अमल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home Decoration Tips : इंटीरियर डिजाइनर्स के टिप्स आजमाकर देखिए.

Home Decoration Tips: अपना एक खूबसूरत आशियाना (home tips)बनाने की उम्मीद हर इंसान के दिल में मौजूद रहती है. घर को आरामदेह बनाने के साथ साथ उसे सुंदर और खूबसूरत लुक देना अपने आप में एक कला है. घर की साज सज्जा (home decoration,)और यूनिक स्टाइल में सजाने की चाहत रखने वालों की संख्या बहुत बड़ी है. आजकल घर को खूबसूरत बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर काम करते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर सुंदर और प्यारा लगे तो आप इंटीरियर डिजाइनरों की इन खास टिप्स को फॉलो करके अपने घर को स्वर्ग सा सुन्दर (how to decorate your home) बना सकते हैं.

इस डाइट प्लान के साथ महिला ने कम किया 35 किलो वजन, सुबह नाश्ते से लेकर खाने में शामिल की ये चीजें

Photo Credit: Pexels



घर को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के टिप्स  | follow these tips to make your home beautiful

  • अगर आप अपने घर को यूनिक टच देना चाहते हैं जिससे हर कोई आपके घर की और आपके टेस्ट की तारीफ करे तो सबसे पहले आपको घर के लिए कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना होगा.
  • आपके घर की दीवारों का रंग, फर्नीचर का रंग ऐसा होना चाहिए जो देखने में प्यारा लगे. इसके साथ साथ आप जो भी डेकोरेटिव आइटम लाते हैं,उसे खरीदते समय भी वॉल कलर्स को जेहन में रखना चाहिए. सुंदर और यूनीक कलर कॉम्बिनेशन घर में चार चांद लगा देता है.
  • घर के पर्दे, बेडशीट आपके बेडरूम के कलर से मैच करते हों या कंट्रास्ट में, ये आपको पहले ही तय कर लेना चाहिए.
  • घर की साफ सफाई और हाइजीन पर भी ध्यान देना जरूरी है. घर कितना भी सज जाए लेकिन अगर वो अव्यवस्थित और मैसी है तो उसकी सुंदरता किसी काम की नहीं है. समय समय पर घर की अच्छी तरह सफाई होना जरूरी है.
  • सामान को सही जगह पर रखना और खाली स्पेस को सही तरह से यूज करना भी एक आर्ट है. अगर आप ये सीख जाते हैं तो आपका घर वाकई खूबसूरत हो जाएगा.
  • अगर आप घर में कुछ डेकोरेटिव आइटम या फर्नीचर ला रहे हैं तो पहले घर का साइज और अपने घर के बाकी सामान को चेक कर लें.कमरों और लिविंग रूम के साइज को ध्यान में रखकर ही कोई चीज खरीदें. इससे आपके घर में जगह का बैलेंस भी बना रहेगा और कोई चीज भारी नहीं लगेगी.
  • कमरा छोटा है तो फर्नीचर हल्का और छोटा रखें. अगर कमरा बड़ा है तो फर्नीचर और दूसरी चीजें भी रख सकते हैं. ठीक इसी तरह दीवारों को भी सजाते समय उनके साइज के हिसाब से ही इन पर तस्वीरें और परदे लगाएं. डेकोलेटिब सामान को कमरे में ज्यादा ना रखें, इससे कमरा भरा भरा और बेतरतीब लगता है.
  • लिविंग रूम और बालकनी एरिया में ग्रीनरी हो तो आपके घर की खूबसूरती में इजाफा हो जाएगा. घर में ऑक्सीजन देने वाले कई तरह के छोटे प्लांट्स लगा सकते हैं. इसके साथ साथ आप बालकनी में भी फूल वाले पौधे रख सकते हैं. इससे आपकी बालकनी भी शानदार हो जाएगी.
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article