Sidharth Shukla के अकाउंट को इंस्टाग्राम ने किया मेमोरियलाइज्ड, SidNaaz के मजबूत रिश्ते को बयां करते हैं ये पोस्ट, देखें Photos

Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के खूबसूरत रिश्ते की तमाम यादें छिपी हैं इस अकाउंट में. फैंस की भी आंखें खुशी से हो गईं नम.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sidharth-Shehnaaz के खूबसूरत पलों से सजा है ये अकाउंट.
Insta/realsidharthshukla

Sidharth Shukla: सितंबर 2021 में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था. सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम अकाउंट को हाल ही में इंस्टाग्राम ने मेमोरियालाइज्ड (Memorialised) कर दिया है. अब हमेशा फैंस अपने फेवरेट सिद्धार्थ का अकाउंट देख पाएंगे. इसी के चलते #SidharthShuklaLivesOn ट्रेंड करने लगा. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सबके चहेते रहने वाले सिद्धार्थ को आज भी फैंस बहुत याद करते हैं. यह उनका अकाउंट ही है जिसपर वे सिद्धार्थ की जिंदगी के खुशनुमा पलों को देख पाते हैं.


बिग बॉस-13 के हाउस से जिस रिश्ते की शुरुआत हुई थी वह है सिद्धार्थ और शहनाज (Shehnaaz Gill) का रिश्ता. सिडनाज (SidNaaz) के नाम से मशहूर इस जोड़ी को जब से बिग बॉस के घर में फैंस ने देखा तब से ही अपना दिल हारने लगे. इस वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज की केमेस्ट्री साफ देखी जा सकती है. 

बिग बॉस 13 के घर से जीत हासिल कर बाहर आने के बाद सिद्धार्थ ने सबसे पहले जो फोटो शेयर की थी वो शहनाज के साथ थी. 

Advertisement


बिग बॉस 13 में शहनाज हमेशा सिद्धार्थ के आस-पास रहना पसंद करती थीं. इस फोटो में भी वे सिड से लिपटी हुई हैं. सिद्धार्थ उन्हें कितना ही चिढ़ाते थे लेकिन वे लौट कर हमेशा सिद्धार्थ के पास आ जाती थीं. 

Advertisement


शहनाज के साथ गिद्दा करते हुए सिद्धार्थ बेहद खुश थे और उनसे भी ज्यादा खुश दिख रही थीं शहनाज. दोनों की जोड़ी के जितने बाहर फैंस थे उतने ही बिग बॉस के घर में भी उनके दोस्त उन्हें साथ देखना पसंद करते थे.

Advertisement

मिलिए धनंजय चौहान से, पंजाब यूनिवर्सिटी के पहले ट्रांसजेंडर स्टूडेंट

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan
Topics mentioned in this article