आलीशान घर में रहते हैं Vijay Varma, बेडरूम में ये चीजे हैं सबसे खास, Video में देखें एक्टर का घर

Vijay Varma House: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में विजय वर्मा के घर पहुंचीं थीं. इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शानदार है विजय वर्मा का घर

Vijay Varma House: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में एक शानदार सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है. बीते 16 मई को फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस घर की एक एक्सक्लूसिव झलक दिखाई. दरअसल, फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर एक सीरीज चला रही हैं. इसमें वे अपने कुक दिलीप के साथ फेमस सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और वहां सेलेब्स के साथ मिलकर खाना बनाती हैं. इसी कड़ी में फराह विजय वर्मा के घर पहुंचीं थीं. इससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

चाहती हैं दिन भर महकना तो सिर्फ Perfume लगाने से नहीं चलेगा काम, इस ट्रिक के बाद पास से गुजरता हर कोई देखेगा मुड़-मुड़कर

शानदार है विजय वर्मा का घर

वीडियो की शुरुआत होती है एक्टर के घर के मेन गेट से, जहां एक मॉडर्न स्टाइल का नेमप्लेट लगा है. इस नेमप्लेट पर बड़े ही एलिगेंट फॉन्ट में 'VIJAY VERMA' लिखा है. विजय फराह को बताते हैं कि उन्होंने इस घर में अभी एक महीने पहले ही शिफ्ट किया है, ऐसे में बाकी चीजें अभी ठीक से सेट होना बाकी हैं.

अंदर से ऐसा दिखता है एक्टर का घर

घर के अंदर का इंटीरियर काफी क्लीन और मिनिमलिस्टिक है. लिविंग रूम में ब्लैक और व्हाइट सोफे हैं और एक बड़ी फ्रेंच विंडो है, जिससे समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता है. पीछे एक सुंदर शेल्फ है जिसमें विजय ने अपने अवॉर्ड्स और ट्रॉफीज सजाकर रखे हैं. घर के हर कोने में बड़े-बड़े गमले लगे हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि एक्टर को हरियाली और पौधे काफी पसंद हैं.

बालकनी और किचन 

इस घर की बालकनी सबसे खास है. यहां से समंदर और सनसेट का शानदार नजारा देखने को मिलता है. वहीं, विजय वर्मा का किचन का लुक भी काफी मॉडर्न है. किचन में फ्लोटिंग शेल्फ, इनबिल्ट स्टोव और सलीके से लगाए गए छोटे-छोटे पौधे हैं, जिनसे कुकिंग करते समय ताजी हर्ब्स भी तोड़ी जा सकती हैं.

डाइनिंग और बेडरूम का सिंपल स्टाइल

डाइनिंग एरिया में डार्क वुड फर्नीचर और एलिगेंट लाइटिंग लगाई गई हैं. विजय का बेडरूम भी बहुत सिंपल और फंक्शनल है, जिसमें एक वुडन बेड, प्राइवेट बालकनी और वॉर्डरोब है. बेडरूम में खासकर जूते, कैप्स और एक्सेसरीज के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं.

Advertisement
यहां देखें वीडियो-

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukrerti | Delhi Blast: सुसाइड बॉम्बिंग को शहादत बता इस्लाम में जायज ठहराया! | Mic On Hai
Topics mentioned in this article