घर पर ऐसे करिए एलोवेरा फेशियल, चेहरे पर आ जाएगा सोने सा निखार

एलोवेरा एक ऐसा औषधिय पौधा है जिसका जैल आपकी त्वचा को जीवंत करने में मदद कर सकता है. इससे फेशियल पैक तैयार करने का तरीका हम यहां पर आपको बता रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलोवेरा में उच्च मात्रा में पानी होता है, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है.

Aloevera facial at home : स्किन को निखारने के लिए आप पार्लर में जाकर फेशियल, क्लीनअप, मसाज जैसी चीजें कराती हैं, ताकि आपकी त्वचा पर निखार बना रहे. लेकिन हम आपको कहें बिना एक रूपए खर्च किए आप पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन घर पर ही पा सकती हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा.एलोवेरा एक ऐसा औषधिय पौधा है जिसका जैल आपकी त्वचा को जीवंत करने में मदद कर सकता है. इसे तैयार करने का तरीका हम यहां पर बता रहे हैं...

एलोवेरा फेशियल बनाने की सामग्री और विधि

एलोवेरा फेशियल के लिए, सबसे पहले ताजा एलोवेरा जैल निकालें. इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ी शहद या नींबू का रस मिला सकते हैं.

इसे आप सप्ताह में 1 से 2 बार अप्लाई कर सकती हैं, इससे आपकी स्किन पर कसाव आएगा. 

एलोवेरा फेशियल के फायदे

हाइड्रेशन : एलोवेरा में उच्च मात्रा में पानी होता है, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है.

एंटी-एजिंग : इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को यंग बनाए रखते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.

पिंपल्स और एक्ने करे कम : इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं.

स्किन टोन में सुधार : डेली यूज करने से त्वचा की रंगत में निखार आता है.

यूवी किरणों से बचाए : एलोवेरा में नैचुरल SPF होता है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से हमें प्रोटक्ट करता है.

Advertisement

दाग-धब्बों करे हल्का : यह दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है.

त्वचा को बनाए मुलायम : इसका उपयोग त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
2026 के बाद होने वाले Delimitation का Stalin, Siddaramaiah क्यों कर रहें हैं विरोध? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article