Independence Day 2023: देश के पहले स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानिए यहां

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के साथ कई दिलचस्प बातें जुड़ीं हुई हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प तथ्य.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Interesting Facts About Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से जुड़े रोचक तथ्य जानें यहां.

Independence Day 2023: 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जाता है. हर शहर में स्कूल कॉलेजों से लेकर चौराहों और सरकारी भवनों में तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाता है. ये तो हम सभी जानते हैं कि देश के स्वाधीनता का आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया था लेकिन ये शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब 15 अगस्त 1947 में देश को आजादी मिली तो बापू इसके जश्न में शामिल नहीं हुए थे. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के साथ ऐसी ही कई दिलचस्प बातें जुड़ीं हुई हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प तथ्य.

Independence Day 2023: अपने नाखूनों को भी स्वतंत्रता दिवस के रंगों में ढाल सकती हैं आप, यहां देखें लेटेस्ट नेल आर्ट डिजाइन 

स्वतंत्रता दिवस से जुड़े रोचक तथ्य | Interesting Facts About Independence Day

दिल्ली में नहीं थे बापू 

15 अगस्त 1947 को जब देश को आजादी मिली तब बापू दिल्ली से हजारों किमी दूर बंगाल के नोआखली में थे. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच हो रही सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए धरना कर रहे थे.

Advertisement
नेहरू जी ने लिखी थी बापू को चिठ्ठी

15 अगस्त 1947 को देश की आजादी का दिन तय किए जाने के बाद जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बापू को चिठ्ठी लिखकर बताया था कि देश 15 अगस्त को हमारा पहला स्वाधीनता दिवस होगा. आप हमारे बापू हैं, इसमें शामिल होकर अपना आशीर्वाद दें.

Advertisement
दंगा रोकना ज्यादा जरूरी

बापू ने जवाब दिया-जब कलकत्ता में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे की जान ले रहे हैं, ऐसे में मैं जश्न में कैसे शामिल हो सकता हूं. दंगा रोकने के लिए मैं अपनी जान दे दूंगा, यह ज्यादा जरूरी है.

Advertisement
नेहरू जी का ऐतिहासिक भाषण

जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त को मध्य रात्रि को वायसराय लॉज मौजूदा राष्ट्रपति भवन से अपना ऐतिहासिक भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टनी' दिया था जिसे रेडियो से देशभर में ही दुनिया भर में सुना गया. हालांकि, गांधी जी उस दिन नौ बजे ही सोने चले गए थे.

Advertisement
पहली बार 16 अगस्त को लाल किले से फहराया गया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष 15 अगस्त को लाल किले से देश के प्रधानमंत्री तिरंगा (National Flag) फहराते हैं लेकिन लोकसभा सचिवालय के शोधपत्र के अनुसार पहली बार 16 अगस्त 1947 को लाल किले से तिरंगा फहराया गया था.

Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!
Topics mentioned in this article