मेकअप किट में शामिल करें ये फेस पाउडर

मेकअप करते समय ज़रूरी है कि फेस मेकअप को एक परफेक्ट फिनिश मिले और चेहरे का मेकअप लम्बे समय तक टिका रहे. आप चाहें बोल्ड मेकअप करें या कोई भी सिंपल मेकअप ट्राई करें, ये ट्रांसपेरेंट सेटिंग पाउडर आपके मेकअप लुक को ज़िंदा कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ट्राई करें ये फेस पाउडर; Image Credit: iStock

मेकअप करते समय ज़रूरी है कि फेस मेकअप को एक परफेक्ट फिनिश मिले और चेहरे का मेकअप लम्बे समय तक टिका रहे. आप चाहें बोल्ड मेकअप करें या कोई भी सिंपल मेकअप ट्राई करें, ये ट्रांसपेरेंट सेटिंग पाउडर आपके मेकअप लुक को ज़िंदा कर देगा. कोई नहीं चाहता कि उनका फेस मेकअप के बाद सुंदर न लगे. इसलिए आपको अच्छी फिनिश के लिए ट्रांसपेरेंट सेटिंग पाउडर को अपनी किट में रखना चाहिए, ये आपके फेस पर एक परफेक्ट बेस बनाता है, जिससे  आपका चेहरा खिल उठता है. आपकी खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ बेस्ट फेस पाउडर लेकर आए हैं.

ये खास ट्रांसपेरेंट सेटिंग फेस पाउडर सिर्फ आपके लिए हैं.

अभी अपनी मेकअप किट में शामिल करें ये शानदार ट्रांसपेरेंट पाउडर.

1. Sugar Cosmetics All Set To Go Translucent Powder

शुगर कॉस्मैटिक का ये ट्रांसपेरेंट पाउडर आपके बेस मेकअप को 8 घंटे तक सेट रखता है साथ ही यह चेहरे की झुर्रियों को भी कवर करता है. यह काफी स्मूद होता है और मैट फिनिश के साथ आता है.

मैट फिनिश पाउडर

इस पाउडर का मैट फिनिश आपको खूबसूरत लुक देता है और आपके चेहरे को अच्छी फिनिश देता है.

2. Miss Claire Blooming Face Powder Translucent

यह पाउडर आपके मेकअप लुक को स्मूद फिनिश देता है. यह चेहरे के ऑयल को ऑब्ज़र्व करने और चमक को कम करने में मदद करता है. यह आपके चेहरे पर लंबे समय तक रहता है.

Advertisement

लंबे समय तक रहने वाला पाउडर

यह पाउडर चेहरे पर लंबे समय तक रहता है, इसलिए आपको इसे बार-बार लगाने की झंझट नहीं रहती है.

3. MyGlamm Pose HD Setting Powder

यह सेटिंग पाउडर आपको स्मूद फिनिश देता है. इससे स्किन पर मैट टेक्सचर बना रहता है. यह पैराबेन-फ्री प्रोडक्ट है और यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. इसमें लाइटवेट फॉर्मूलेशन होता है.

Advertisement

लाइटवेट पाउडर

इस पाउडर के लाइटवेट टेक्सचर की वजह से चेहरे पर सुपर लाइट महसूस होता है और इसका मैट टेक्सचर काफी खूबसूरत फिनिश देता है.

Advertisement

4. Face Up White Tone Translucent Powder

यह पाउडर ऑयल को ऑब्ज़र्व करने में मदद करता है और त्वचा को मैटिफाई करता है, जिससे आपकी स्किन खूबसूरत लगती है. यह छिद्रों को बंद नहीं करता और स्किन को ऑयल फ्री रखता है.

Advertisement

ऑयल फ्री पाउडर

यह पाउडर ऑयल फ्री होता है जो मैट इफेक्ट देने में मदद करता है और स्किन पर ऑयल रुकने नहीं देता. 

5. Europe Girl Translucent Powder

यह पाउडर चेहरे की फाइन लाइन को कवर करने में मदद करता है, यह ट्रांसपेरेंट कवरेज के साथ एक हल्की मैट फिनिश देता है.

ट्रांसपेरेंट कवरेज पाउडर

इसकी ट्रांसपेरेंट कवरेज त्वचा पर पूरी तरह से टिकी रहती है, इसे लगाने से स्किन काफी हल्की महसूस होती है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद के खिलाफ भारत का बड़ा फ़ैसला, पाक सामानों के आयात पर लगाया प्रतिबंध
Topics mentioned in this article