सर्दी में तुलसी का पौधा कभी नहीं सूखेगा अगर डाल दी यह चीज, फिर पूरी ठंड में रहेगा हरा-भरा

अगर सर्दियों में आपका भी तुलसी का पौधा सूखकर गिर जाता है तो आपको उसकी खास देखभाल करने की जरूरत है. ये टिप्स आपकी मदद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सर्दियों में तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए.

Tulsi plant care tips: ठंड (winter) का मौसम आते ही खाने पीने की बहार आ जाती है. देखा जाए तो ठंड का मौसम पेड़ पौधों के लिए भी अच्छा होता है. लेकिन तुलसी का पौधा (tulsi plant) ऐसा पौधा है जो ठंड के मौसम में अक्सर सूख जाता है. ठंड का मौसम आते ही इसकी पत्तियां सूखी हो जाती हैं और पौधा सूख कर खत्म हो जाता है. तुलसी का पौधा आयुर्वेद में भी काफी महत्वपूर्ण कहा गया है और इसका धार्मिक महत्व भी है. अक्सर घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और इसकी पत्तियां सेहत के लिए अच्छी मानी जाती हैं. यही कारण है कि लोग ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे के सूखने पर चिंता में पड़ जाते हैं. लोगों को समझ नहीं आता कि ठंड में तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाए रखने के लिए इसकी किस तरह देखभाल की जाए. इस जानकारी के अभाव में हर साल तुलसी का पौधा ठंड में सूख जाता है. अगर आपके घर में रखा तुलसी का पौधा भी सर्दियों में सूख जाता है तो आपको कुछ खास टिप्स (tulsi plant care tips) अपनाने की जरूरत है.

3 महीने में कम कर लिया 10 किलो वजन, जानिए न्यूट्रिनिस्ट सिमरुन चोपड़ा की वेट लॉस जर्नी की खास बातें



ठंड के मौसम में तुलसी के पौधे की इस तरह करें देखभाल

  • तुलसी का पौधा गर्मियों में कम देखभाल के बावजूद अच्छा चल जाता है, लेकिन इसकी नाजुक पत्तियों को सर्दियों में अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. सबसे पहला टिप्स है कि सर्दियों में इसकी पत्तियों को हरा भरा रखने के लिए नीम के पानी का स्प्रे करना चाहिए. ये पानी इसकी पत्तियों को कीट पतंगों से भी बचाएगा और इसकी मदद से पत्तियों को भरपूर पोषण भी मिलेगा. इसके साथ साथ आप पानी में फिटकरी मिलाकर भी इसकी पत्तियों पर छिड़काव कर सकते हैं.
  • सर्दियों में तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने पर पौधे की जड़ गल जाती है और पौधा गिर जाता है. इसलिए सर्दियों में इसे एक दिन छोड़कर पानी दें. पानी देते वक्त देखें कि अगर मिट्टी पहले से गीली है तो ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं है.
  • सर्दियों में तुलसी के पौधे की मिट्टी की निराई करते रहे. इससे इसकी जड़ को हवा मिलती रहेगा और पौधा लंबे समय तक हरा भरा बना रहेगा. दरअसल जब हम ज्यादा पानी देते हैं तो इसकी मिट्टी सख्त बन जाती है और इससे तुलसी के पौधे की जड़ को हवा नहीं मिल पाती. इससे तुलसी का पौधा जल्दी सूख जाता है.
  • सर्दियों में तुलसी के पौधे को गोबर, वर्मी पोस्ट या अन्य खाद की जरूरत पड़ती है. इसलिए कोशिश करें कि 15 से 20 दिन के अंतराल पर तुलसी के पौधे में नियमित रूप से गोबर या जैविक खाद डालकर थोड़ी सी निराई कर दें.
  • सर्दियों में तुलसी के पौधे की पत्तियां जल्दी सूखती हैं. ऐसे में समय समय पर इसकी सूखी पत्तियों को दें. मुरझाई पत्तियों को भी अलग कर दें और मंजरियां भी अलग निकाल दें. इससे पौधे की ग्रोथ में रुकावट नहीं आएगी और तुलसी के पौधे में नई पत्तियां आने में मदद मिलेगी.
  • सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे में बिलकुल ठंडा पानी डालने से बचें. ठंडे पानी से इसकी जड़ को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए कोशिश करें कि सर्दियों में पौधे में हल्का गुनगुना पानी ही डालें.
  • इंसानों की तरह तुलसी के पौधे को भी धूप की जरूरत होती है. सर्दियों में धूप की कमी की वजह से तुलसी का पौधा हरा भरा नहीं रह पाता. इसलिए कोशिश करें कि पौधे को रोज कुछ घंटे धूप में जरूर रखें.
  • आपने देखा होगा कुछ घरों में तुलसी के पौधे को सर्दियों में किसी कपड़े से ढक दिया जाता है. ठंड में पाला पड़ने यानी ओस पड़ने के दौरान तुलसी के पौधे को ढक देना चाहिए. इससे औस और ठंडी हवा से तुलसी का पौधा खराब नहीं हो पाएगा.
  • अगर ठंड बहुत ज्यादा हो जाए तो तुलसी के पौधे को बाहर से उठाकर घर के अंदर रख देना चाहिए. घर के अंदर की गर्माहट से तुलसी का पौधा हरा भरा रह सकेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article