हेयर केयर में ऑयल से जुड़ी इन 5 टिप्स को करें फॉलो, पाएं बेस्ट रिजल्ट

बात जब बालों की ग्रोथ की आती है तो इसमें ऑयल से जुड़ी टिप्स आपके लिए काफी बेस्ट साबित होती हैं. इन टिप्स को करें फॉलो...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बालों की ग्रोथ के लिए घर पर ही बनाएं ये ऑयल

वैसे तो बालों की केयर के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन हेयर केयर अगर घर पर ही जाए तो रिजल्ट और भी बेहतर पाए जा सकते हैं. हेयर केयर में ऑयल का यूज जरूर किया जाना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक हेल्दी बालों का राज ऑयल मसाज है क्योंकि इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं और उन्हें नई चमक भी दी जा सकती है. हम आपको आज कई तरह के ऑयल को मिक्स करके बालों में लगाने से जुड़ी टिप्स बताने जा रहे हैं. जानें...

मेकअप लुक को और भी बेस्ट बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 फेबुलस लिप ग्लॉस

हेयर ग्रोथ के लिए इन हेयर ऑयल को चुनें

इन हेयर ऑयल को जरूर करें ट्राई

1. आंवला और नारियल तेल

आंवला और नारियल तेल बालों को हेल्दी रखने में बेस्ट माने जाते हैं. आंवला में विटामिन सी काफी ज्यादा मौजूद होता है. ये बालों को लंबे समय तक पोषण देने में सक्षम होता है. आंवला के दो पीस लें और उन्हें काटने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें. अब इनमें 5 छोटे चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाएं और इस पेस्ट को उबालें. अब इसे एक बोतल में रख दें और करीब एक हफ्ते बाद यूज करें.

2. एलोवेरा और कोकोनट ऑयल

हेयर फॉल की प्रॉब्लम से निजात पाने में एलोवेरा बेस्ट माना जाता है. साथ ही ये सिर से डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की परेशानी को भी दूर करने में सक्षम है. एलोवेरा जेल में कोकोनट ऑयल मिलाकर इसे पैन में थोड़ी देर के लिए पकाएं. जब यह पेस्ट ठंडा हो जाए इसे एक बोतल में स्टोर करें और हफ्ते में दो बार लगाएं.

Advertisement

3. नीम और बादाम का तेल

नीम में कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डैंड्रफ को दूर करने में कारगर होते हैं. इसका मास्क बनाने के लिए नीम की सूखी पत्तियों को 100 मिलिमीटर बादाम के तेल में उबालें. अब इसे ठंडा करने के बाद एक बोतल में स्टोर करें. करीब एक हफ्ते बाद इसे यूज करें.

Advertisement

4. अनयिन और लैवेंडर हेयर ऑयल

बालों के लिए अनियन कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है. ऑयल बनाने के लिए अनियन के जूस में कोकोनट ऑयल मिलाएं और इसे थोड़ी देर के लिए गैस स्टोव पर पकाएं. अब इसे एक बोतल में डाल लें और इसमें लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें.

Advertisement

5. कपूर + कास्टर + ऑलिव हेयर ऑयल

कपूर स्किन और हेयर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. कपूर में कास्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल को मिक्स करें और हेयर ग्रोथ के लिए हर बार इस मिक्सचर को बालों की जड़ों पर लगाएं. हर बार ऑयल को यूज करने से पहले एक बार गर्म जरूर करें, ऐसा करने से ये और भी बेस्ट रिजल्ट दे सकता है.

Advertisement

दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Breaking: Shopian में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Topics mentioned in this article