ईज़ी-ब्रीज़ी वन-शोल्डर ड्रेस में, श्वेता तिवारी ने समर हीट को दी मात

Shweta Tiwari opts for a turquoise mini dress from clothing brand Style Island

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

श्वेता तिवारी हमेशा से ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनका वाइब्रेंट क्लोदिंग स्टाइल उन्हें हमेशा चर्चा में रखता है. ब्राइट आउटफिट्स पहनने के समर ट्रेंड को अपनाते हुए, श्वेता ने फ़िरोज़ा वन-शोल्डर मिनी ड्रेस का ऑप्शन चुना. इस फुल स्लीव ड्रेस में लेयर्ड रफ़ल डिटेलिंग और उस पर एक खूबसूरत फ्लेयर था. श्वेता ने गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है, और आँखों पर लाइट मेकअप के साथ होंठों को लाइट पिंक टिंट किया है. ब्राइट समर पैलेट ट्रेंड को हमेशा से ही पसंद किया जाता है. वहीं बॉलीवुड डीवाज़ ने भी हाल ही में कुछ कलरपॉप समर आउटफिट्स को चुना. तारा सुतारिया, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने हमें कुछ शानदार ब्राइट आउटफिट गोल्स दिए हैं.

बॉलीवुड में अल्ट्रा-ग्लैमरस पैंटसूट का ट्रेंड आम हो गया है, और श्वेता तिवारी ने इस ट्रेंड को फैशन के साथ बखूबी अपनाया है. श्वेता तिवारी ने शीक पिंक पैंटसूट का ऑप्शन चुना, जिसमें वह किसी बॉस लेडी से कम नहीं लग रही थीं. पैंटसूट में आगे की तरफ सुनहरे बटन और पॉकेट डिटेलिंग थी. श्वेता ने बॉस-लेडी लुक को गोल्डन चोकर नेकलेस और गोल्ड में ज्योमेट्रिक ईयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था. एक्ट्रेस का ये लुक सुंदर दिखने के साथ-साथ किसी भी बिज़नेस मीटिंग के लिए परफेक्ट है. इससे पहले दीपिका पादुकोण, हिना खान, सोनाली बेंद्रे, अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने बेहद स्टाइलिश ढंग से पैंटसूट पहना था.

Advertisement

Advertisement

यहां श्वेता तिवारी ने स्ट्रीट स्टाइल फैशन को चुनकर बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने हाई-वेस्ट शॉर्ट्स के साथ शीयर मैक्सी टॉप और ब्लैक ब्रालेट पहनी थी. फुल-स्लीव सी-थ्रू टॉप में रेड और ग्रीन कलर में कढ़ाई वाले ब्राइट गुलाब और हेमलाइन पर रफ़ल डिटेलिंग के साथ टाई-अप डिटेलिंग थी. इस आउटफिट के साथ श्वेता तिवारी ने थाई-हाई ब्लैक जूते पहने हैं. साथ ही श्वेता ने ग्रीन कलर के इयररिंग्स को चुना है. श्वेता ने अपने सिल्की बालों को खुला रखा है, उन्होंने ग्लॉसी लिप कलर के साथ मिनिमल मेकअप किया है.

Advertisement
Advertisement

आप भी श्वेता तिवारी की वार्डरोब चॉइसेस के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
BJP New Chief: बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी। Baat Pate Ki | BJP President | NDTV India
Topics mentioned in this article