Happy Deepavali 2021: फेस्टिवल में चाहिए सलिब्रिटी जैसा ऑसम लुक तो फॉलो करें ये फेस्टिव टिप्स

इंडियन लुक्स में तो अभिनेत्रियों के खूबसूरत रंग देखने लायक होते हैं. ऐसे में अगर आप भी फेस्टिवल पर बिल्कुल सेलिब्रिटी जैसा ओवरऑल लुक पाना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर आप दिखेंगी और भी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Happy Deepavali 2021: दीवाज़ जैसा ओवरऑल फेस्टिव लुक चाहिए तो जानें ये लेटेस्ट ट्रेंड
नई दिल्ली:

जब भी फेस्टिवल्स की बात आती है तो महिलाएं उसके लिए खास तैयारियां करना शुरू कर देती हैं. घर की साज़ से लेकर खुद के स्टाइलिश आउटफिट्स और ज्वेलरी तक सब कुछ पर्फेक्ट हो, इसके लिए न जाने कितने जतन करती हैं. फिर मौका अगर दीपावली (Happy Deepavali 2021) का हो तो कहना ही क्या है. बात फैशन की हो तो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश आउटफिट्स और यूनिक ज्वेलरी हर किसी का दिल जीत लेती हैं. खासतौर पर इंडियन लुक्स में तो अभिनेत्रियों के खूबसूरत रंग देखने लायक होते हैं. ऐसे में अगर आप भी फेस्टिवल पर बिल्कुल सेलिब्रिटी जैसा ओवरऑल लुक पाना चाहती हैं तो आज की ये खबर आपके काम की है. हम आपको बताने जा रहे हैं दीपावली (Deepavali) पर सेलिब्रिटीज का ओवरऑल लुक जिसे फॉलो कर आप दिखेंगी और भी ज्यादा खूबसूरत.

शिल्पा शेट्टी का ये ऑसम लहंगा देगा ब्यूटीफुल लुक

अगर आपकी शादी को बस कुछ ही वक़्त हुआ है और आप बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं, लेकिन बहुत ज्यादा हैवी लहंगा कैरी नहीं करना चाहतीं. तो शिल्पा शेट्टी की तरह आप ये डिजाइनर लहंगा कैरी कर सकती हैं. यकीन मानिए, ग्रीन, पिंक और येलो कॉम्बिनेशन वाला ये एलिगेंट लहंगा आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करेगा. इस तरह का डिजाइनर लहंगा आपको परफेक्ट लुक देगा और आप किसी सेलिब्रिटी से कम नजर नहीं आएंगी. इस आउटफिट के साथ आप गले में प्यारा सा चोकर और हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं.

सोनम का ये मांग टीका बढ़ाएगी आपकी खूबसूरती

सोनम कपूर यूं ही बॉलीवुड की फैशनिस्टा नहीं मानी जातीं, वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक तक सोनम अक्सर खुद को ऐसा स्टाइल देती हैं जिसे देखने वाला बस देखता ही रह जाता है. अब ग्रीन सूट में उनका बेहद अमेजिंग और प्रिटी मांग टीका ही देख लीजिए. अगर आप भी अपने फेस्टिव लुक को थोड़ा डिफरेंट और क्रिएटिव बनाना चाहती हैं तो सोनम कपूर की तरह फोरहेड को कवर करता हुआ बड़ा सा मांग टीका लगा सकती हैं. ये आपको बेहद खूबसूरत और ऑसम लुक देगा.

Advertisement

सारा के ग्रीन आईशैडो से मिलेगा आपको सेलिब्रिटी लुक

सारा अली खान बॉलीवुड में अपने फैशन सेंस के साथ-साथ कमाल के मेकअप के लिए पसंद की जाती है. सारा अली खान अक्सर मेकअप के साथ ढेर सारे एक्सपेरिमेंट्स करती हुई नजर आती हैं. हाल ही सारा ने पिंक लहंगे के साथ ग्रीन कलर का आइशैडो लगाया हुआ है. आप भी फेस्टिवल पर अपनी किसी भी कलर के इंडियन अटायर के साथ कुछ डिफरेंट आई शेड ट्राई कर सकती हैं. सारा की तरह डार्क काजल और पिंक लिप्स आपको सबसे अलग और खूबसूरत लुक देंगे.

Advertisement

बनाएं मौनी रॉय जैसा बन, लुक मिलेगा ए-वन

अक्सर हम अपने बालों को या तो खोल कर रखते हैं या फिर चोटी बना लेते हैं, लेकिन अगर फेस्टिवल पर अपना लुक बदलना है तो आप अपने ट्रेडिशनल अटायर के साथ मौनी रॉय की तरह बन बना सकते हैं. ये बन दूसरे जूड़ों से थोड़ा अलग है. इसे बनाने के लिए पहले आप अपने बालों की छोटे छोटे लेयर्स को लेकर अच्छे से प्लीट्स बना लें और फिर उसे पूरी फिनिशिंग के साथ बन का रूप दे सकते हैं.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत की पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत, 7 Wicket से हराया