Teeth cavity : दांतों में हो गई सड़न तो आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खा, मिलेगी आपको तुरंत राहत

Teeth cavity : अगर आपको दांत की दर्द और सड़न से निजात पाना है तो यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिसको अपनाकर आपको इससे राहत मिल जाएगी.

Advertisement
Read Time: 6 mins
Health tips : आप गुनगुने पानी से गरारा करें. ये भी आपको बहुत आराम देगा दांत दर्द में.

Cavity remedy : हमारी मुस्कान को खूबसूरत बनाने वाले दांत में जब कभी कोई तकलीफ होती है तो चिंता होने लगती है. कुछ लोग होते हैं कि वो दांत की साफ सफाई का सही (oral hygeine) ढंग से ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण उसमें सड़न, बदबू और दर्द (teeth cavity remedy) होने लगती है. जिसका खामियाजा ये होता है कि दांत निकलवाने पड़ जाते हैं. ऐसा आपके साथ ना हो कुछ घरेलू उपाय अपना लीजिए जिससे दांत की परेशानी से निजात पा सकें.

दांत के दर्द को कैसे करें कम | how to reduce toothache

- अगर आपके दातं में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है या फिर दांत पीले पड़ गए हैं तो लौंग के तेल को दांतों में पर मल लीजिए. इससे आपको बहुत आराम मिलेगा.

-  इसके अलावा सरसों का तेल और काला नमक भी मिलाकर दांतों पर लगा सकते हैं. इससे भी आपके पीलेपन की समस्या से निजात मिल जाएगा. बता दें कि काले नमक में पोटैशियम, आयरन, आयोडीन, लिथियम, सोडियम, क्लोराइड, फास्फोरस, क्रोमियम और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.

- आप गुनगुने पानी से गरारा करें. ये भी आपको बहुत आराम देगा दांत दर्द में. इसमें आप नमक डालकर गलाला करते हैं तो ज्यादा लाभकारी होगा.

- दांतों की सड़न और दर्द से राहत देने के लिए फिटकरी बेहद कारगर है. इसके लिए आप फिटकरी को गुनगुने पानी में डाल दें, 5 मिनट बाद इस पानी से मुंह को साफ करें. इसके अलावा आप फिटकरी को भूनकर उसका पाउडर बना कर रोज उससे दांतों को साफ करें तो दांतों की सड़न दूर हो जाएगी और दर्द भी कम होगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मध्य प्रदेश में पेपर लीक के ख़िलाफ़ आएगा क़ानून, एनडीटीवी के कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव का एलान
Topics mentioned in this article