बच्चे के झूठ बोलने की आदत से हो गई हैं परेशान तो इन टिप्स से उनमें लाइए सुधार

Teenage kids care : एक मां-बाप के लिए बहुत कष्टदायक होता है जब उनका बच्चा हर बात में उनसे झूठ बोलने लग जाए. ऐसे में उन्हें यहां बताए गए टिप्स की मदद से स्थिति से निपटना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Teenage child care: अगर बच्चा आपसे कोई भी बात बताने में डरे तो उससे दोस्ताना रिश्ता बनाना शुरू कर दें.

Parenting tips: मां-बाप बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है, साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी भी. बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है उसमें ढेर सारे बदलाव होते है. कुछ बदलाव ऐसे होते हैं कि जिससे कैसे निपटा जाए मां-बाप को कई बार समझ नहीं आता है. जब बच्चा आपका टीनएज (Teen age child care) में प्रवेश करता है तो उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. यही वो समय होता है जिसमें उसको सही गलत के बीच फर्क समझने की जरूरत होती है.  इस उम्र में बच्चे जो कुछ भी करते हैं उन्हें सब अच्छा लगता है.

कई बार कुछ ऐसी चीजें करने लग जाते हैं जो इस एज में ठीक नहीं होती है, जैसे स्मोकिंग, दोस्तों पर रौब झाड़ना, टीजिंग, झूठ बोलना आदि. जब इसकी शिकायत स्कूल से घर पर आती है तो मां-बाप दुखी हो जाते हैं. इस स्थिति में कई मां बाप डांट फटकार बुरी तरह लगा देते हैं जिससे बच्चा डर जाता है जबकि उसे सही तरीके से समझाना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बच्चे के झूठ बोलने की आदत में कैसे सुधार लाया जाए के बारे में बात करेंगे. 

बच्चे का बॉडी लैंग्वेज समझें | understand the body language 

- जब आपका बच्चा आपसे झूठ बोले तो उसकी शारीरिक गतिविधियों पर जरूर ध्यान दीजिए. अगर वह आपसे बात करते वक्त पलकें जल्दी झपका रहा है तो मतलब की वह कुछ छुपा रहा है. 

- झूठ बोलते वक्त बच्चा अगर आपसे नजर न मिलाए तो समझिए वह सही बात नहीं बता रहा है.

- आपसे बात करते वक्त चेहरा लाल पड़ जाता है या पसीना माथे पर आता है, तो मतलब वह आपसे झूठ बोलने की कोशिश कर रहा है.

झूठ से ऐसे करें डील | how to  deal with lying to teenage kids 

- जब बच्चे का झूठ पकड़ा जाए तो उसे डाटने फटकारने की बजाए कारण जानने का प्रयास करें.

- बच्चे को शांति से समझाएं की उसके एक झूठ से कितना नुकसान हो सकता है. उससे इसपर खुलकर बात करें.

- अगर बच्चा आपसे कोई भी बात बताने में डरे तो उससे दोस्ताना रिश्ता बनाना शुरू कर दें. नहीं तो आगे चलकर झूठ बोलना आपसे उसकी आदत बन जाएगी.

- उसके दोस्त यार के बारे में पता करें. वह किन लोगों के बीच रह रहा है. कोई उसे गलत काम तो नहीं सिखा रहा है के बारे में पता करें.   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

न्यूयॉर्क से लौटीं कैटरीना कैफ

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article