नेपाल घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान तो ऐसे बनाएं ट्रैवलिंग बजट, सस्ते में हो जाएगा काम

Nepal trip budget : नेपाल घूमने जाने का प्लान बार-बार कर रहे हैं कैंसिल, तो यहां से लीजिए ट्रैवलिंग बजट टिप्स. कम खर्चे में आप आसानी से नेपाल की प्राकृतिक छटा का आनंद उठा सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Nepal Trip : गोरखपुर से बस पकड़कर निकले नेपाल की यात्रा पर.

Nepal trip : जब भी आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में आता है बजट. जिसकी वजह से ज्यादातर बार ट्रिप कैंसिल हो जाती है. और जब ट्रिप की प्लानिंग देश से बाहर की हो तो और ज्यादा सोचना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स को ध्यान में रखेंगे तो आपकी यात्रा कम बजट में बहुत अच्छी हो जाएगी. आज हम आपको बताएंगे नेपाल की यात्रा (Nepal tour) कैसे कम पैसों में कर सकते हैं. 

 

नेपाल घूमने जाने के लिए अपनाएं ये बजट टिप्स | Apply these budget tips to travelling Nepal
 

-अगर आप नेपाल जाने के लिए सस्ता ट्रांसपोर्ट ढ़ूढ रहे हैं तो इसके लिए आप पहले दिल्ली से उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर की ओर प्रस्थान करें. फिर वहां से आप बस पकड़िए. गोरखपुर से नेपाल की दूरी 248 किलो मीटर है. ऐसे में आप 5-7 घंटे में पहुंच जाएंगे. यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है नेपाल पहुंचने का.



-नेपाल पहुंचने के बाद आप वहां किसी महंगे होटल में रुकने की बजाए लोकल गेस्ट हाउस या कॉटेज में रुकें. यहां आपको आसानी से 500 रूपए में कमरे मिल जाएंगे.



- ये तो हो गई रुकने की बात. अब कर लेते हैं खाने की बात. नेपाल की यात्रा के दौरान महंगे रेस्टोरेंट की बजाए आप दुकानों में खाना-पीना करें. क्योंकि यहां आपको फूडिंग सस्ती मिलेगी. कोशिश कीजिए की आप अपना खाना पीना 1000 के भीतर ही करें एक दिन में. और हां वहां की पारंपरिक पकवान और स्ट्रीट फूड खाना न भूलें. यह भी बहुत लजीज होते हैं.



- इसके अलावा जब आप नेपाल में घूमने निकलें तो प्राइवेट टैक्सी कैब लेने की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. यह सस्ते और अच्छे होते हैं, साथ ही आपको लोकल ट्रांसपोर्ट से नेपाल की खूबसूरती देखने का अलग ही आनंद आएगा.  अगर आप इन तरीकों से नेपाल घूमते हैं तो कम खर्चे में नेपाल की वादियों का आनंद उठा सकेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम


 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article