केरला Black friday sale की तरह किसी सेल में जा रहे हैं, तो ठहर जाइए वरना पड़ सकते हैं किसी मुसीबत में

Lulu mall midnight sale : अगर आप लुलु मॉल जैसे किसी मॉल में डिस्काउंट ऑफर का आनंद उठाने जा रहे हैं तो आपको सावधान और सतर्क हो जाने की जरूरत है. वरना शॉपिंग महंगी पड़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Bumper sale : सेल या ऑफर्स का फायदे उठाते वक्त जरूरी है सावधानी बरतना. (प्रतीकात्मक तस्वीर))

Kerala black friday sale : सेल का नाम सुनते ही आंखों में अलग ही चमक आ जाती है. क्योंकि यह सबसे अच्छा मौका होता है कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग करने का. इसलिए लोग हमेशा ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स और मॉल में डिस्काउंट ऑफर्स और सेल पर नजर गड़ाए रहते हैं. बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और ऑनलाइन साइट्स (online e-commerce sites) पर त्योहार आते ही सेल और ऑफर्स के संदेश फोन पर आने शुरू हो जाते हैं. सेल और  डिस्काउंट (discount) की जब बात हो रही है तो हाल ही में केरल के लुलु मॉल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है इंटरनेट पर जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि केरल के लुलु माल आउटलेट ने मिडनाइट सेल की अनाउंसमेंट कर दी. फिर क्या था डिस्काउंट और ऑफर का फायदा उठाने के लिए मॉल में लोगों का तांता लग गया. देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई की सिक्योरिटी गार्ड को उन्हें संभालना मुश्किल हो गया.

Advertisement

वीडियो में आप देखेंगे की कैसे लोगों की लाइन एस्केलेटर और लॉबी तक लगी हुई है. यह वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यहां पर साफ-साफ कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती भी देखने को मिली. ऐसे में आम लोगों को भी समझने की जरूरत है कि इस तरह से खरीददारी करना अपने सेहत के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है. 

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताएंगे ताकि आप भविष्य में इस तरह की किसी सेल की शॉपिंग का हिस्सा ना बने. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप सेल के फायदों के भी लाभ उठा सकेंगे और किसी अनहोनी का भी शिकार नहीं होंगे.

Advertisement

इस समय जाएं

जब भी आपको किसी सेल के बारे में जानकारी मिले तो आप उस जगह पर सेल शुरू होने के समय पर पहुंच जाएं. अगर आप बीच के समय में या शाम में जाते हैं तो इस तरह की भीड़ का सामना करने को जरूर मिलेगा. अगर सेल या डिस्काउंट ऑफर ऑनलाइन है तो आप कभी भी शॉपिंग करिए लेकिन किसी मॉल या बाजार में जाना है तो पीक प्वाइंट पर मत जाइए.

Advertisement

चोर से रहें सावधान

 इस तरह की सेल या ऑफर के समय चोर उचक्कों से भी बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है. क्योंकि वे इस दौरान बहुत सक्रिय होते हैं. ऐसे में अपने पर्स को आगे की तरफ पकड़ कर रखें मोबाइल पर्स में रखें. हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है. और हां इस तरह की जगहों पर छोटे बच्चों को बिल्कुल भी ना ले जाएं, क्योंकि भीड़ से बच्चे की तबीयत खराब हो सकती है. यहां तक बच्चा चोरी करने वाली गैंग भी एक्टिव होती है इन स्थानों पर.  

बिल जरूर चेक करें

जब आप ऐसी किसी सेल या डिस्काउंट का लाभ उठाने जाएं तो बिल कराने के बाद एक नजर जरूर मारें, ताकि आपको पता लग सके किस सामान पर कितना डिस्काउंट है, सही डिस्काउंट लगाया है कि नहीं. टैली जरूर करें. नहीं तो सस्ती शॉपिंग महंगी पड़ सकती है.

कोरोना को देखते हुए जब भी आप ऐसे किसी जगह पर जाएं तो मास्क जरूर पहनें. क्योंकि स्वास्थ्य सबसे पहले. और हाथों का सेनेटाइज भी करते रहें. 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

Topics mentioned in this article