IAS Topper टीना डाबी के एक्स हसबैंड Athar Amir khan भी करने वाले हैं शादी, ब्रेन और ब्यूटी में नंबर वन हैं अतहर की फियॉन्सी

Tina Dabi ex husband marriage : आईएएस टॉपर टीना डाबी के एक्स हसबैंड आईएएस अतहर आमिर खान भी जल्द ही दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं. इस लेख में जानिए कौन है उनकी होने वाली बीवी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Athar Amir Khan की होने वाली बीवी यहां करती हैं काम.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जर्मनी और यूके से कर चुकी हैं पढ़ाई.
फैशन में है खासा दिलचस्पी.
श्रीनगर की रहने वाली महरीन पेशे से हैं डॉक्टर.

Athar Amir khan Second marriage : हाल ही में आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) की दूसरी शादी सुर्खियों में रही. अब खबरें आ रही हैं कि टीना के एक्स हसबैंड अतहर आमिर खान भी फिर से शादी रचाने वाले हैं. इस बार आईएएस अतहर की श्रीनगर की रहने वाली डॉक्टर महरीन (Dr. Mahreen) बीवी बनने जा रही हैं. आपको बता दें कि यह जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो शेयर करके दी है. फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए दोनों ने यह भी बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं डॉ. महरीन के बारे में कुछ बातें.


 

कौन हैं महरीन काजी | Who is Mehreen Qazi

श्रीनगर की रहने वाली डॉक्टर महरीन पेशे से डॉक्टर हैं. इसके अलावा उन्हें क्या पसंद और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है जानिए एक-एक करके लेख में आगे.

Advertisement

यहां से की पढ़ाई

महरीन की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने मेडिसीन में एमडी किया हुआ है. डॉ. महरीन काजी दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा यूके और जर्मनी से पढ़ाई हायर स्टडी की है.

Advertisement

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महरीन श्रीनगर के लाल बजार की रहने वाली हैं. वह काफी समय से अतहर आमिर को डेट कर रहीं थीं.

Advertisement

फैशन में है दिलचस्पी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महरीन वर्तमान में राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में वर्किंग हैं. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े होने के अलावा महरीन फैशन उद्योग में भी काफी सक्रिय हैं.

उन्हें फैशन और स्टाइल में खासा दिलचस्पी जो उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि महरीन के इंस्टा पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. डॉक्टर कॉजी महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देने का भी काम करती हैं.

पिछली शादी

अब बात कर लेते हैं अतहर के पिछले रिश्ते की. कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर खान ने आईएएस टीना डाबी से 2018 में शादी की थी. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

आपको बता दें कि टीना ने 2015 में लोक सेवा आय़ोग की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी जबकि अतहर की दूसरी रैंक आई थीं. फिर दोनों की मुलाकात मसूरी ट्रेनिंग के दौरान हुई थीं जहां दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई थी.

तलाक के बाद हाल ही में टीना ने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचा ली. प्रदीप पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. दोनों ही इस समय राजस्थान कैडर में कार्यरत हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R GAVAI के बड़े फैसले...Demonetisation से Article 370 तक
Topics mentioned in this article