मोटिवेशनल स्पीकर Jai Madan ने  86400 रुपये में सिखाई इतनी बड़ी बात, जान गए तो बदल जाएगा जिंदगी जीने का नजरिया

Jai Madan Motivation speech : जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर जय मदान अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रोज कोई ना कोई वीडियो साझा करके अपने फॉलोअर्स को जीवन के प्रति मोटिवेट करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Lifes tips : Jai Madan से जानिए जीवन जीने का सही तरीका

Jai Madan Advice : जानी-मानी मोटीवेशनल स्पीकर,एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट जय मदान अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रोज कोई ना कोई वीडियो साझा करके अपने फॉलोअर्स को जीवन के प्रति मोटिवेट करती रहती हैं. मदान अपने प्रशंसकों को हर दिन को कैसे सरल और सार्थक बनाना है उससे जुड़े सुझाव साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दिन को कैसे यूटिलाइज करना है उसके बारे में बताया है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं हर दिन के 86400 सेकेंड को कैसे यूटिलाइज करना है ताकि आप रात को चैन से सोएं. 

जय मदान लाइफ टिप्स

जय मदान ने बताया आपको अगर अकाउंट में दिन की शुरूआत में 86, 400 रुपये दे दिए जाए तो आप उसका क्या करेंगे? आप उस एक-एक पैसे को बहुत ही समझदारी के साथ खर्च करेंगे. आप उन पैसों को अपनी जरूरत और प्राथमिकताओं के हिसाब से खर्च करेंगे. आप कोशिश करेंगे उसमें से एक भी रुपया फिजूल खर्च ना हो. ऐसे ही सुबह उठने से लेकर रात अगले दिन तक आपके लाइफ के एकाउंट में 86400 सेकेंड क्रेडिट होते हैं हर रोज,  जो अगले दिन एड नहीं होते हैं उसे आपको उसी दिन इस्तेमाल करने होते हैं. तो आप इस एक सेकेंड को पैसे की तरह ही इस्तेमाल करें उसे बर्बाद बिल्कुल ना करें तभी आप अपने हर दिन को सार्थक बना पाएंगे. आप इस तरीके से हर एक सेकेंड को इस्तेमाल करेंगे तो रात में चैन की नींद सो पाएंगे.  

Advertisement

आपको बता दें कि जय मदान ग्लोबली जानी जाती हैं अपनी मोटिवेशनल स्पीच को लेकर और साथ ही वह वास्तु से जुड़े टिप्स भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करती रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy
Topics mentioned in this article