Makeup Hacks: प्राइमर नहीं है तो घबराएं नहीं बल्कि इस चीज का कर लें इस्तेमाल, लंबे समय तक परफेक्ट नजर आएगा मेकअप 

Makeup Primer: अगर प्रोफेशनल की तरह मेकअप करना चाहती हैं लेकिन प्राइमर नहीं है तो इस एक क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे प्राइमर की कमी नहीं खलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Primer Hack: प्राइमर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट है यह क्रीम. 

Makeup Hacks: मेकअप का एक बहुत ही जरूरी स्टेप है प्राइमर लगाना. फाउंडेशन से पहले अक्सर प्राइमर (Primer) लगाया जाता है ताकि मेकअप केकी, कटा-फटा या फिर टेक्सचर वाला ना नजर आए. प्राइमर से स्किन के पोर्स भी नजर नहीं आते जिससे मेकअप मुलायम दिखता है. वहीं, प्राइमर के ऊपर मेकअप लगाना भी आसान है. लेकिन, क्या किया जाए अगर आपका प्राइमर खत्म हो जाए या फिर आपको अचानक से बाहर जाने की जरूरत पड़े. अगर आपके पास प्राइमर नहीं है और आप मेकअप कर रही हैं तो इस एक क्रीम (Cream) का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे मेकअप निखर कर नजर आने लगता है. 

Dry Skin से हैं परेशान तो रात के समय अपनाएं यह हेयर केयर रूटीन, त्वचा पर बना रहेगा निखार  


मेकअप में प्राइमर हैक | Primer Hack in Makeup 


जिस तरह काजल से ही आजकल आईलाइनर लगा लिया जाता है या फिर लिपस्टिक को ब्लश की तरह गालों पर लगाया जा सकता है, तो फिर प्राइमर का भी ऐसा ही कोई हैक होगा इसमें कोई दोराय नहीं है. जिस चीज से आप हमेशा ना सही लेकिन कुछ दिन के लिए प्राइमर को रिप्लेस कर सकती हैं वो है सनस्क्रीन. मेकअप करते समय सनस्क्रीन (Sunscreen) प्राइमर की तरह लगाई जा सकती है और इसका असर बिल्कुल प्राइमर जैसा ही होता है. लेकिन, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि प्राइमर की तरह इस्तेमाल करने के लिए किस तरह की सनस्क्रीन अच्छी रहेगी और इसे लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

Advertisement

कैसी सनस्क्रीन है अच्छी 


प्राइमर के लिए सबसे सही सनस्क्रीन होगी अल्ट्रा मैट सनस्क्रीन. मैट सनस्क्रीन का फायदा यह होगा कि इसे लगाने पर चेहरे पर ग्रीस या कहें चिकनाहट नजर नहीं आएगी. इसके अलावा, यह वॉटर रेसिस्टेंट होती है और इसे लगाकर बार-बार पसीना नहीं आता. 

Advertisement


मैट सनस्क्रीन को प्राइमर की तरह लगाने से पहले यह देख लें कि वो नॉन-कॉनेडोजेनिक ना हो नहीं तो चेहरे के पोर्स (Open Pores) इससे बंद हो सकते हैं. पोर्स बंद हो जाने पर सीबम ज्यादा बनेगा, चेहरा ऑयली नजर आएगा और मुंहासे भी ज्यादा होंगे. 

Advertisement

सिलिकोन बेस्ड सनस्क्रीन खरीदें जो चेहरे को मैटिफाइंग लुक दे. यह छूने पर भी प्राइमर की तरह लगती है. सिलिकोन वाली सनस्क्रीन स्किन पर बैरियर की तरह असर दिखाती है. यह वातावरण की गंदगी दूर रखती है और स्किन का मॉइश्चर लॉक करती है जिससे स्किन पर लंबे समय तक पर्याप्त नमी बनी रहती है. 

Advertisement

ध्यान रखें ये बातें

  • अगर आप मेकअप के ऊपर सनस्क्रीन लगा रही हैं तो उसे स्पोंज की मदद से लगा सकती हैं. 
  • स्पोंज की मदद से सनस्क्रीन को मेकअप के ऊपर उसे खराब किए बिना भी लगाया जा सकता है.
  •  इससे चेहरे पर क्रीज नहीं बनतीं यानी लकीरें दिखाई नहीं देतीं. 

इस वजह से लगता है कि हाथ-पैरों में काट रही हैं चीटियां, जानिए किस विटामिन की कमी से होती है झुनझुनी 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article