चेहरे के दाग धब्बों की ना लें टेंशन, इस सब्जी को लगाने पर दूर होने लगेगी दिक्कत

Dark Spots Home Remedies: अगर आप चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बों को हल्का करना चाहते हैं तो यहां बताए नुस्खे आजमाकर देख सकते हैं. घर की ही चीजों से आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pigmentation Home Remedies: इस तरह कम होने लगेगी झाइयों की दिक्कत.

Skin Care: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन साफ, ग्लोइंग और सुंदर हो. खूबसूरत स्किन पाने के लिए हम अक्सर महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार ये उपाय हमारे लिए असरदार साबित नहीं होते. ऐसे में घरेलू नुस्खों का सहारा लिया जा सकता है. यहां ऐसे ही घरेलू उपाय का जिक्र किया जा रहा है जिससे चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. यह नुस्खा है आलू के रस (Potato Juice) का इस्तेमाल. यहां जानिए त्वचा के दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने के लिए किस तरह से आलू के रस को लगाया जा सकता है.

स्कैल्प पर जमे डैंड्रफ को हटा देगा यह सफेद पाउडर, सिर से झड़ना बंद हो जाएगी रूसी 

चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए आलू | Potato For Reducing Dark Spots On Face

लगा सकते हैं सादा

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे (Dark Spots) हैं तो आपके लिए आलू का रस असरदार नुस्खा हो सकता है. सबसे पहले एक आलू लें और उसे अच्छे से पीस लें. फिर इस पेस्ट को एक साफ कपड़े में बांधकर उसका रस निकालें. अब इस रस को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. यह रोजाना करने से दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं और स्किन साफ दिखने लगती है.

टमाटर के साथ आलू का रस  

अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो आलू और टमाटर का रस (Tomato Juice) मिलाकर लगाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आलू के रस में टमाटर का रस को मिला लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से धो लें. टमाटर में मौजूद विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को टोन करने में मदद करते हैं जबकि आलू का रस पिंपल्स को कम करने में सहायक होता है.

Advertisement
शहद के साथ आलू का रस 

अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो शहद और आलू का रस एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो सकता है. आलू के रस में थोड़ा सा शहद मिला लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. शहद स्किन को मॉइश्चर देता है जिससे आपकी स्किन को जरूरी पोषण मिलता है और वह सॉफ्ट बनती है.

Advertisement
आलू के रस के फायदे

आलू का रस स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह चेहरे पर दाग-धब्बों, पिंपल्स और पिग्मेंटेशन (Pigmentation) को कम करने में मदद करता है. आलू में पाया जाने वाला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देते हैं और उसे चमकदार बनाने में मदद करते हैं. साथ ही, यह स्किन को हाइड्रेट करने में भी सहायक है जिससे आपकी स्किन नरम और मुलायम बनी रहती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
दुनिया में Indian Products की बढ़ती मांग, French Fries से iPhone तक, जानें भारत कैसे बन रहा Leader
Topics mentioned in this article