इस गुलाबी फूल से बढ़ने लगते हैं बाल, कमर तक नहीं बल्कि घुटनों तक लहराने लगेंगे आपके केश

Hair Growth: बालों की सही तरह से देखरेख की जाए तो बालों का झड़ना कम होता है और बालों को लंबा होने में मदद मिलती है. यहां जानिए किस फूल के इस्तेमाल से बालों पर दिखता है कमाल का असर. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Long Hair Home Remedies: बालों के लिए बेहद फायदेमंद है इस फूल का इस्तेमाल. 

Hair Care: आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें हैं जिनका इस्तेमाल बालों को बढ़ाने और लंबा बनाने के लिए किया जाता है. इन चीजों से हेयर ग्रोथ बेहतर तरह से होती है, बालों का टेक्सचर अच्छा होता है, बाल टूटते नहीं रहते, सिर पर डैंड्रफ जमा हुआ नहीं दिखता और बाल खूबसूरत बनते हैं सो अलग. ऐसी ही एक बेहद फायदेमंद चीज है गुड़हल का फूल. बालों पर गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए जाए तो बालों की कायापलट हो सकती है. यहां जानिए किस तरह गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करके बालों को लंबा (Long Hair) बनाया जा सकत है. 

पानी में मिलाकर पी लीं ये 5 चीजें तो नेचुरली निखर जाएगी स्किन, त्वचा की चमक देखते ही बनेगी 

लंबे बालों के लिए गुड़हल का फूल | Hibiscus Flower For Long Hair 

गुड़हल का पेस्ट 

बालों पर गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर लगाया जा सकता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए 2 गुड़हल के फूलों और 3 से 4 गुड़हल के पत्तों (Hibiscus Leaves) को पीसकर पेस्ट बना लें. इस तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर सिर साफ कर लें. इस तरह गुड़हल के पेस्ट को बालों पर लगाने पर डैंड्रफ की दिक्कत भी हट जाती है और बाल लंबे होने लगते हैं सो अलग. 

Long Hair: लंबे बाल पाने के लिए इस हरे पानी से धोना शुरू कर दीजिए बाल, काले और घने होने लगेंगे हेयर 

Advertisement
गुड़हल और दही 

गुड़हल के फूलों को पीसें और दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाएं और एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर लगाने से फायदा नजर आने लगता है. 

Advertisement
नारियल दूध और गुड़हल का फूल

यह हेयर मास्क बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को तो बेहतर करता ही है, साथ ही रूखे-सूखे बालों को मुलायम बनाने में भी असरदार है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए गुड़हल के फूल में नारियल का दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी. 

Advertisement
अंडा और गुड़हल का फूल

एक कटोरी में 3 चम्मच गुड़हल के फूलों का पेस्ट लें और उसमें 2 अंडे की सफेदी मिलाएं. इन दोनों चीजों को एकसाथ मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें. सिर पर 20 से 25 मिनट इस मिश्रण को लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. बाल खूबसूरत नजर आने लगेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article