बालों को लंबा बना देगा करी पत्ते का यह नुस्खा, लगाएंगी हफ्ते में एक बार तो लटें घुटनों तक आ जाएंगी

Curry Leaves: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. करी पत्ते बालों को लंबा और घना बनाने के साथ ही हेयर क्वालिटी बेहतर बनाने में भी असरदार होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Curry Leaves For Long Hair: इस तरह लंबे बाल पा लेंगे आप. 

Hair Care: घर में करी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर पर तड़का लगाने के लिए किया जाता है. खासतौर से दक्षिण भारतीय पकवान बनाने के लिए करी पत्ता डाला जाता है. करी पत्ता (Curry Leaves) डिशेज का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही सेहत को भी इससे कई फायदे मिलते हैं. करी पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, इनमें प्रोटीन, विटामिन और आयरन होता है, साथ ही ये पत्ते एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के अच्छे स्त्रोत होते हैं. लेकिन, करी पत्ते बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. इन पत्तों का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ना सिर्फ बालों को बढ़ने में मदद मिलती है बल्कि बाल मोटे होते हैं, घने होने लगते हैं, स्कैल्प की अच्छी सफाई कर देते हैं और डैंड्रफ जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं. यहां जानिए बालों को लंबा (Long Hair) बनाने के लिए किस तरह करी पत्तों को सिर पर लगाया जा सकता है. 

Vitamin C खाना या विटामिन सी लगाना, त्वचा के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद जानिए स्किन डॉक्टर से

लंबे बालों के लिए करी पत्ते | Curry Leaves For Long Hair 

करी पत्ते का तेल 

करी पत्ते बालों पर लगाने के लिए करी पत्तों का तेल (Curry Leaves) बनाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले नारियल का तेल लेकर आंच पर पकाने के लिए रख दें. अब इस तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालें. करी पत्ते चटकने लगेंगे और पककर काले हो जाएंगे. अब आंच बंद कर लें. इस तेल का नियमित इस्तेमाल बालों को लंबा और घना बनाने में असर दिखाएगा. 

प्याज के रस के साथ 

करी पत्ते को प्याज के रस (Onion Juice) के साथ मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. प्याज का रस हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है और इसे करी पत्ते के साथ लगाने पर इसका असर बढ़ता है. एक प्याज को काटकर मिक्सर में डालें और इसमें कुछ करी पत्ते डालकर ब्लेंड कर लें. इस तैयार मिश्रण को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी और स्कैल्प भी साफ नजर आने लगेगी. 

Advertisement
दही और करी पत्ते 

करी पत्ते सिर पर लगाने का यह भी एक अच्छा तरीका है. कटोरी भरकर दही लें और उसमें करी पत्ते को पीसकर डाल लें. इस मिश्रण को 30 से 40 मिनट सिर पर लगाकर रखें और फिर सिर धोकर साफ करें. डैंड्रफ हटाने में खासतौर से इन पत्तों का असर नजर आता है. 

Advertisement
करी पत्ते का पानी 

एक गिलास पानी में करी पत्ते को डालकर उबालें. इस पानी को पका लेने के बाद ठंडा करने के लिए रखें. जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में भर लें. इसे सिर की जड़ों पर रोजाना लगाया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Conclave: महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए स्वामी चिदानन्द ने क्या तैयारियां की
Topics mentioned in this article