चेहरे की लटकती स्किन के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिन में त्वचा में आएगा कसाव

Skin care tips : हम आपको यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपकी त्वचा पर कसाव आने लग जाएगा. तो आइए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में जो आपकी त्वचा को चमकदार और रिंकल फ्री रखने में मदद करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आप बेसन फेस पैक (face pack for glowing skin), पपीता फेस पैक और नीम फेस पैक से भी स्किन में कसाव ला सकते हैं.

Skin tightening tips : खिला, चमकदार और बेदाग चेहरा हर किसी को पसंद होता है. लेकिन कुछ लोगों की स्किन पर समय से पहले झुर्रियां नजर आने लगती हैं. स्किन से जुड़ी इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपको यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपकी त्वचा पर कसाव आने लग जाएगा. तो आइए जानते हैं उन नुस्खों (home remedy tips for skin) के बारे में जो आपकी त्वचा को चमकदार और रिंकल फ्री रखने में मदद करेंगे. 

स्किन कैसे रखें टाइट

- अगर आपकी स्किन पर झुर्रियां नजर आने लगी है तो फिर आप रोज रात में नारियल तेल से मालिश करें. इससे चेहरे पर चमक आएगी और कसाव भी. लेकिन जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव है उन्हें एहतियात बरतना चाहिए.

- इसके अलावा आप अपनी डाइट में खट्टे फलों का सेवन करिए. ये आपके चेहरे पर चमक और कसाव दोनों लाएंगे. साथ ही आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत रखेंगे. विटामिन सी फूड में कोलेजन होता है जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है.

- वहीं, आप रोज रात में एलोवेरा जैल से मालिश करिए. यह भी आपकी स्किन में कसाव लाने का काम बखूबी करता है. इस जेल में नारियल तेल मिलाकर चेहरे को मालिश देने से त्वचा शाइन करती है.

- इसके अलावा आप बेसन फेस पैक, पपीता फेस पैक और नीम फेस पैक से भी स्किन में कसाव ला सकते हैं. इनको आप हफ्ते में एक बार जरूर अप्लाई करें, फिर देखिए कैसे बेजान पड़ गई स्किन पर निखार आता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?
Topics mentioned in this article