Parenting Tips: बच्चों को इस तरह सिखाएं पैसों की कद्र करना, जीवन में कभी नहीं बनेंगे लालची 

Teaching Value Of Money: माता-पिता छोटी उम्र से ही बच्चों को पैसों की कद्र सिखाकर उन्हें एक बेहतर और ईमानदार इंसान बनने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 23 mins
P

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश कई हद तक निर्धारित करती है कि वे आगे जाकर किस तरह के इंसान बनेंगे. परवरिश में पैसों की कद्र (Value of money) सिखाना एक ऐसी चीज है जो या तो बच्चे की जिंदगी संवार सकती है या फिर बिगाड़ने वाली साबित होती है. किसी का पैसों को सबसे ऊपर रखना, किसी का पैसों को सोच-समझकर खर्च करना, पैसों के लिए गलत रास्ते पर चलना, दोस्ती और रिश्तों के आगे पैसों को ना देखना ये सब ऐसी ही चीजें हैं जो व्यक्ति को उसकी परवरिश (Parenting) से कई हद तक मिली होती हैं. आप अपने बच्चों (Child) को एक अच्छा और ईमानदार (Honest) व्यक्ति बनने में मदद कर सकते हैं और उसे छोटी उम्र से ही पैसों की कद्र करना सिखा सकते हैं. 

Cholesterol Control: करना चाहते हैं गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम, तो डाइट में कर लें ये 5 चीजें शामिल


बच्चों को पैसों की कद्र सिखाना | Teaching Children Value Of Money 

पॉकेट मनी 

बच्चों को उनके खर्चों को लिए सीमित पॉकेट मनी (Pocket Money) देना उन्हें पैसों और जिम्मेदारी से अवगत कराने का अच्छा तरीका है. इससे बच्चों को पैसे संभालने की भी आदत पड़ने लगती है और वे उन्हें सोच-समझकर खर्च करना सीखते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप उन्हें जरूरत से ज्यादा पैसे ना दें और पॉकेट मनी के अलावा भी पैसे देने से बचें. 

गुल्लक 


बच्चों को उनकी मनपसंद गुड़िया या खिलौने या कोई महंगी चीज हाथ में थमा देने से अच्छा होगा कि आप उन्हें गुल्लक रखना सिखाएं. गुल्लक से बच्चे धीरे-धीरे ही सही पर अपने शौक खुद पूरे करने सीख जाएंगे. वे खाने-पीने की खराब चीजों में पैसे खर्च करने की बजाए उन्हें जमा करना (Saving Money) भी सीखेंगे. 

Advertisement

हर चीज लाकर देना


जब बच्चों को बिना किसी मेहनत के बोलने से पहले ही हर चीज हाथ में मिल जाती है तो वे पैसों की कद्र करना नहीं सीखते बल्कि बड़े होकर भी शॉर्टकट्स ढूंढते हैं कि उन्हें बिना मेहनत के ही पैसे मिल जाएं. उनके वही शौक पूरे कीजिए जो सचमुच पैसे खर्च करने लायक हों. 

Advertisement

छोटे-मोटे काम कराना 


बच्चों को उनके खुद के पैसे कमाने की आदत डलवाने के लिए घर के छोटे-मोटे काम कराए जा सकते हैं और उसके बदले पैसे दे सकते हैं. बच्चों को बिना बात पैसे देते रहने से बेहतर तरीका भी है यह. 

Advertisement

Skin Care: चेहरे पर इन 5 चीजों को लगाने की नहीं करनी चाहिए भूल, त्वचा हो सकती है खराब 

Advertisement

रणबीर कपूर ने एसएस राजामौली और को- स्टार्स के साथ दिया पोज

Featured Video Of The Day
Delhi News: मकान मालिक ने बेडरूम-बाथरुम में लगाया खुफिया कैमरा, आरोपी ने कबूला अपराध
Topics mentioned in this article