Bijli ka bil kaise bachayein : बढ़ते तापमान ने लोगों का हाल बुरा कर दिया है. जब तक कोई बहुत जरूरी काम ना हो बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. एसी कूलर और पंखे के नीचे ही रहना पसंद कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिजली का बिल ज्यादा ना आ जाए इस डर से एसी नहीं चलाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे बिजली का बिल भी कम आएगा और आप गर्मी से भी बच जाएंगे, तो आइए जानते हैं.
बिजली का बिल कैसे बचाएं
1- अगर आप लो टेंपरेचर पर एसी चलाते हैं तो फिर आपका कमरा कुछ देर में ही ठंडा हो जाएगा. एसी का टेंपरेचर आप 24 से 28 डिग्री के बीच रखते हैं तो अच्छा होगा. इस टेंपरेचर पर एसी चलाना अच्छा होता है, बिजली बिल की सेविंग के लिए.
कम उम्र में हो गए हैं गंजेपन का शिकार? घबराइए नहीं इस Ayurvedic तेल से सिर हो जाएगा बालों से भरा-भरा
2- वहीं, पूरी रात एसी चलने के कारण भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ जाता है लेकिन आप टाइमर लगाकर सोते हैं तो रूम ठंडा होने के बाद अपने आप बंद हो जाएगा. इससे भी आप बिजली का बिल आसानी से बचा सकते हैं.
3- इसके अलावा आप एसी चलाने से पहले सर्विसिंग जरूर करवा लीजिए. इससे बिजली की खपत कम होती है, साथ ही आप इसका फिल्टर भी अच्छे से साफ करवा लीजिए. 7 से 8 साल पुराने एसी को बदल देना अच्छा होता है.
4- आप स्टार रेटिंग वाला और इनवर्टर बेस्ड एसी ही लगाएं. इससे बिजली का बिल कम खपत होगा औऱ बिजली की खपत भी बहुत नहीं होगी. एसी चलाते समय कमरे को बंद कर दीजिए. इससे कूलिंग अच्छे से हो जाती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
'गदर' की स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पहुंचे