बाल हो गए हैं डैमेज तो इस तरह कर सकते हैं रिपेयर, घर की चीजों से ही दिखेगा असर 

Damaged Hair: बालों का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो बाल डैमेज होने लगते हैं. वहीं, सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोने पर भी बालों को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे बालों को बेहतर बनाने में असरदार होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Damage Home Remedies: डैमेज हुए बाल बेजान नजर आने लगते हैं. 

Hair Care: सर्दियों के मौसम में हेयर वॉश करना जी का जंजाल बन जाता है. ना बालों को ठंडे पानी से धोया जाता है और ना ही बाल धोए बिना रहा जा सकता है. ऐसे में बाल गर्म पानी से धो लिए जाते हैं. लेकिन, गर्म पानी से बाल धोने पर हेयर डैमेज (Hair Damage) बढ़ता है. खासकर महिलाओं के लंबे बाल गर्म पानी से खराब होने लगते हैं. गर्म पानी से सिर धोने पर बाल रूखे हो जाते हैं, बेजान हो जाते हैं, टूटने लगते हैं, खुरदुरे हो जाते हैं और उनकी चमक भी खो जाती है. ऐसे में अगर आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो यहां बताए तरीकों से बालों को रिपेयर (Hair Repair) किया जा सकता है. 

चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगाकर देख लीजिए मुल्तानी मिट्टी, इन फेस पैक्स से डल स्किन खिल उठती है 

डैमेज्ड बालों को रिपेयर कैसे करते हैं | How To Repair Damaged Hair 

सिर धोने से पहले लगाएं तेल 

बालों को धोने से पहले उनकी तेल से चंपी की जा सकती है. ऐसा करने पर डैमेज्ड बालों को रिपेयर होने में मदद मिलती है. एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) लें और हल्का गर्म कर लें. अब इस तेल से बालों की जड़ों से सिरों तक मालिश करें. इसके एक घंटे बाद सिर धो लें. इससे स्कैल्प को नमी मिलेगी और बालों की चमक भी लौट आएगी. 

Advertisement

इस सस्ती सी चीज से तैयार कर लीजिए बॉडी पॉलिशिंग पाउडर, चमक जाएंगे हाथ-पैर से लेकर कमर और गर्दन भी 

Advertisement
करें डीप कंडीशनिंग 

बालों की हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग की जा सकती है. इसके लिए हेल्दी फैट्स से भरपूर ऑलिव ऑयल को सिर पर लगाकर आधे घंटे बाद बाल धोएं या फिर अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask) लगाएं. बालों का रूखापन दूर होता है. 

Advertisement
लगा सकते हैं दही 

डैमेज्ड बालों को ठीक करने में दही का असर भी दिखता है. दही से बालों को लैक्टिक एसिड मिलता है और मॉइश्चर भी मिलने लगता है. सादा दही लेकर सिर पर 20 से 25 मिनट लगाएं और फिर सिर धोएं. स्कैल्प पर डैंड्रफ या बिल्ड अप जमा होगा तो वो भी हट जाएगा. 

Advertisement
शहद दिखाता है असर 

बालों पर चमक लाने के लिए शहद लगाया जा सकता है. इससे बाल मुलायम भी होने लगते हैं. शहद (Honey) को बालों पर सादा लगा सकते हैं या फिर इसे दूध के साथ मिलाकर लगाएं. यह बालों को मजबूती देने में भी असरदार है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा
Topics mentioned in this article