डिलीवरी के बाद पड़ गए हैं स्ट्रेच मार्क्स, इन घरेलू नुस्खों की लें मदद, दूर होंगे निशान

Home Remedies For Stretch Marks: अगर आपको भी प्रेगनेंसी के बाद स्ट्रेच मार्क आ गए हैं तो परेशान ना हों. इन घरेलू नुस्खों से कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे सारे निशान.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Home Remedies For Stretch Marks: स्ट्रेच मार्क्स दूर करने का ये है घरेलू नुस्खा.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डिलीवरी के बाद अक्सर स्ट्रेच मार्क देखने को मिलते हैं.
  • अब स्ट्रेच मार्क के निशान से ना हो परेशान.
  • इन तरीकों से आसानी से हटाएं जा सकते हैं ये निशान.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Remedies For Stretch Marks: कहा जाता है मां बनना स्त्री के लिए दुनिया का सबसे सुखद एहसास होता है. ऐसे में उनके शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. खासकर डिलीवरी के बाद उनके शरीर में  होने वाले स्ट्रेच मार्क्स. महिलाओं में प्रेगनेंसी (how to remove stretch marks after pregnancy) के बाद अक्सरस्ट्रेच मार्क देखने को मिलते हैं और यह आम बात है. प्रेगनेंसी के समय महिलाओं के शरीर पर काफी खिंचाव (remove stretch marks) आ जाता है जिसकी वजह से ये निशान हो जाते हैं. लेकिन अगर यह निशान खत्म ना हो तो काफी बुरे दिखते हैं. अगर आपके भी गहरे निशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो बस इन घरेलू (home remedies to remove stretch marks) उपाय को आजमा कर देखिए. 15 दिनों के अंदर स्ट्रेच मार्क्स गायब होने लगेंगे.

स्ट्रेच मार्क्स दूर करने का घरेलू नुस्खा | Home Remedy To Remove Stretch Marks

  • सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल लें अगर आपको ज्यादा दिनों के लिए बनाना है तो आप तो चम्मच भी ले सकती हैं.
  • इसके बाद ओलिव ऑयल जैतून का तेल लें. आप चाहें तो नारियल तेल भी ले सकती हैं.
  • अगर आपको जल्दी रिजल्ट चाहिए तो जैतून के तेल का इस्तेमाल करें.
  • इसके बाद दो विटामिन E के कैप्सूल डालें. 
  • इन सभी को एक साथ अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
  • यह पीस अप्लाई करने के लिए बिल्कुल तैयार है आप इसे किसी भी पुराने निशान पर अप्लाई कर सकती हैं.
  • अब इस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क्स वाले जगह पर लगाएं.
  • इससे न सिर्फ आपके स्ट्रेच मार्क्स के निशान बल्कि कोई भी पुराना दाग 15 दिनों के अंदर खत्म हो जाएंगे.  (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa
Topics mentioned in this article