Hacks : क्या आपकी भी नाक और आंखों के नीचे पड़ गए हैं चश्मे के निशान, तो इस तरीके से करिए चेहरे से गायब

Life hacks : क्या आपके आंखों के आसपास और नाक पर चश्मे के निशान पड़ गए हैं. जिससे आपका लुक खराब हो रहा है तो आज हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप उस निशान को हटा पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Lifestyle hacks : खीरा भी आपके चश्मे के निशान को हटाने का काम करेगा.

Specs spot on face : खराब लाइफस्टाइल के कारण बेहद ही कम उम्र में लोगों की आंखों पर चश्मा चढ़ जा रहा है. इसके अलावा स्क्रीन टाइम (screen time) बढ़ जाने के कारण भी खूबसूरत आंखों पर आपके मोटे चश्मे पहनने पड़ रहे हैं. इसके चलते आंखों के आसपास और नाक पर चश्मे के निशान पड़ जा रहे हैं. जो आपके लुक को खराब करने का काम बखूबी करते हैं. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप उस निशान को हटा पाएंगी.

चश्मे के निशान को कैसे हटाएं | how to remove glasses marks

  • अगर आपकी आँख और नाक पर चश्मे के निशान बन गए हैं तो एलोवेरा जैल (aloe Vera gel) का इस्तेमाल करें. इससे नेचुरल तरीके से ये दाग हट जाएंगे. आप सोते समय एलोवेरा जैल की मालिश करें आंख और नाक के पास. फिर सुबह में साफ पानी से चेहरे को धो लीजिए.

  • खीरा भी आपके चश्मे के निशान को हटाने का काम करेगा. बस आपको खीरे के टुकड़ों को काटकर फ्रिज में रख देना है और फिर उन्हें निकालकर आंख और नाक के आस-पास पड़े निशानों पर रब करना है. ऐसा करने से दाग धब्बे धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे.

  • बादाम का तेल भी इसमें कारगर होता है. आपको बस रात में सोने से पहले इसे उन जगहों पर लगा लेना है. फिर हल्के हाथों से उनकी मालिश करनी है. इसके अलावा कोशिश करें हमेशा चश्मे को लगाकर ना रखें. जब जरूरत हो तभी लगाएं. इससे आपके निशान कम हो जाएंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Samvad में CM Yogi ने सनातन धर्म को ही क्यों बताया भारत का राष्ट्रीय धर्म?