How to remove pen ink from clothes: छोटे बच्चे जब पेन से लिखना शुरू करते हैं, तो अक्सर उनके कपड़ों पर इसकी इंक लग जाती है. बच्चों से अलग कई बार बड़े लोगों से भी ये गलती हो जाती है. लिखते वक्त हाथ से छूटकर गिरने पर कपड़े पर पेन चल जाना या पेन की इंक गिर जाना बेहद आम बात है. हालांकि, इसके दाग को साफ करना बड़ा मुश्किल भरा काम हो जाता है. आम डिटर्जेंट पाउडर से पेन के दाग साफ नहीं हो पाते हैं. अब, अगर आपके किसी पसंदीदा कपड़े पर भी पेन की इंक के निशान लग गए हैं और आप इसे साफ करने का कोई आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है.
आलता में मिला लें ये एक चीज, कई दिनों तक पैरों से नहीं उतरेगा रंग, कपड़ों पर भी नहीं लगेगा कलर
मामले को लेकर फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो में शेयर किया है. इस वीडियो में दिप्ति ने इंक को साफ करने का एक बेहद आसान और असरदार तरीका बताया है. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा चीजों या किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत भी नहीं होगी, बस आपके घर में मौजूद कुछ आम चीजें ही काफी हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
कपड़े से कैसे हटाएं पेन के दाग?
- इसके लिए सबसे पहले, पेन की इंक लगे हुए हिस्से पर थोड़ी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, डेटॉल या सेवलोन जैसा एंटीसेप्टिक लिक्विड डालें.
- इसके बाद एक सॉफ्ट ब्रश (जैसे टूथब्रश) की मदद से उस हिस्से को धीरे-धीरे रगड़ें.
- ब्रश को ज्यादा जोर से रगड़ने से बचें. ऐसा करने से कपड़े का फैब्रिक खराब हो सकता है.
- कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे कि इंक का दाग हल्का होने लगा है. एक बार दाग हल्का हो जाए, तो उस हिस्से को साफ और ठंडे पानी से धो लें. जरूरत हो तो इस प्रोसेस को एक बार और दोहराएं.
दरअसल, हैंड सैनिटाइजर, डेटॉल या सेवलोन जैसे एंटीसेप्टिक लिक्विड अल्कोहॉल बेस्ड होते हैं, जो स्याही को घोलने और हटाने में मदद करते हैं. हालांकि, किसी कीमती या बहुत नाजुक कपड़े पर ये तरीका अपनाने से पहले उस कपड़े के एक छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर कर लें.