गर्म कपड़ों में निकल आएं हैं रोएं तो बस करो ये काम, फिर दिखने लग जाएंगे नए जैसे

Lint remover : स्वेटर से रोएं निकल आते हैं तो वो पुराने-पुराने लगने लगते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसको फॉलो करके अपने पसंदीदा स्वेटर को फिर से नए जैसा बना लेंगे.

Advertisement
Read Time: 6 mins

Sweater care tips : ठंड का मौसम शुरू हो गया है लोगों ने मोटे गमर कपड़े निकाल लिए हैं. बाहर निकलने से पहले लोग मोटे स्वेटर पहनकर ही निकल रहे हैं. लेकिन गरम कपड़ों को लेकर एक परेशानी लोगों की हमेशा बनी रहती है वो है रोएं निकल आना जिसके चलते वो पुराने पुराने लगने लगते हैं. ऐसे में हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं जिसको फॉलो करके अपने पसंदीदा स्वेटर से लिंट को साफ कर लेंगे और वो फिर से नए जैसे लगने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं उस ट्रिक के बारे में

स्वेटर से कैसे हटाएं रोएं

  • वूलन सूट सलवार से रोएं हटाने के लिए आप लिंट रिमूवर (Lint remover) का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आसानी से ऑनलाइन या किसी शॉप पर मिल जाएगा. ये प्रोडक्ट बहुत महंगा नहीं होता है. इसलिए बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

  • लिंट से स्वेटर साफ करने के लिए आपको कपड़े को बेड पर फैला लेना है फिर उसपे धीरे-धीरे इस मशीन को चलाना है. ऐसा करने से सारे रोएं आसानी से बाहर निकल आएंगे.

  • इसके अलावा आप कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं रोएं निकालने में. बस आपको बारीक दांत वाली कंघी को स्वेटर पर चलाना है. आप देखेंगे उसमें सारे रोएं फसकर बाहर आ जाएंगे.

  • वूलन सूट सलवार से रोएं निकालने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे भी आसानी से रोएं निकल आते हैं. बस आपको स्वेटर पर धीरे-धीरे घुमाते जाना है इसमें सारे रोएं चिपकर बाहर आ जाएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Maharashtra Visit: विपक्ष पर निशना साधते हुए पीएम ने कहा- 'MVA विकास के कामों को लटकाती है'
Topics mentioned in this article