Arm Fat Exercise: चर्बी से लटकने लगे हैं हाथ तो तुरंत शुरू करें ये एक्सरसाइज, तेजी से कम होगा फैट

कुछ लोगों के हाथों में काफी फैट जम जाता है और वो अजीब दिखने लगते हैं. ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसी आसान एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं

Advertisement
Read Time: 2 mins
How can I slim my arms in 2 weeks : अगर आपके हाथ काफी मोटे हो गए हैं और चर्बी की वजह से लटकने लगे हैं.

Arms आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सबसे ज्यादा एक ही चीज से परेशान हैं, वो चीज है मोटापा... हर दूसरा शख्स मोटापे की समस्या से जूझ रहा है. लोगों ने फिजिकल एक्टिविटी करना बंद कर दिया है और घंटों तक ऑफिस में बैठे रहते हैं. जिसकी वजह से उनके शरीर के कई हिस्सों में फैट जमा हो जाता है. कुछ लोगों के हाथों में काफी फैट जम जाता है और वो अजीब दिखने लगते हैं. ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसी आसान एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपनी लटकती हुई बाजुओं को सुडौल बना सकते हैं.

Advertisement
खाने का जायका पूरा बदल देगा रोजमेरी, इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदेपहली एक्सरसाइज


अगर आपके हाथ काफी मोटे हो गए हैं और चर्बी की वजह से लटकने लगे हैं तो आप वॉक करते हुए ही हाथों की एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने एक हाथ को सीधा करना है और दूसरे हाथ को मोड़ते हुए उसे आगे की तरफ पुश करना है. दोनों हाथों से आपको ये लगातार करना है.

Photo Credit: Canva



दूसरी एक्सरसाइज


दूसरी एक्सरसाइज में भी आप चलते हुए ही अपने हाथों को हिला सकते हैं. चलते हुए आपको अपने एक हाथ को ऊपर उठाते हुए इसे धीरे धीरे घुमाना है, घड़ी की सुई की दिशा में आपको हाथ घुमाना है और करीब एक मिनट तक ऐसा करना है. इस दौरान आपका दूसरा हाथ नीचे ही रहेगा. इसके बाद दूसरे हाथ से भी आपको यही करना है. जब आपको इसकी आदत हो जाए तो आप दोनों हाथों को एक साथ घुमा सकते हैं.

तीसरी एक्सरसाइज

Advertisement


तीसरी एक्सरसाइज में आपको डंबल उठाने जैसी प्रैक्टिस करनी है, ये भी आप वॉक के दौरान कर सकते हैं. आपको इसके लिए अपने हाथों को मुट्ठी बंद करके ऊपर करना है. जैसा कि बॉडी दिखाने के लिए किया जाता है. ऐसा आप 50 से 100 बार दोनों हाथों से कर सकते हैं. इससे आपके हाथों का फैट कम हो सकता है. आप अगर ये सब रोजाना करते हैं तो आपको कुछ ही हफ्तों में असर दिख जाएगा.

Advertisement
Expert Tips To Handle Stubborn Child | जिद्दी बच्चे को पेरेंट्स कैसे करें हैंडल ? | Parenting Tips

Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद Rahul Dravid: "एक खिलाड़ी के रूप में भाग्यशाली..."
Topics mentioned in this article