Navratri 2022 : अगर आप दिखना चाहती हैं डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत, खुद को ऐसे करें तैयार

How to dress up on Dandiya night : हम आपको आज यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप डांडिया और गरबा नाइट पर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Dandiya Night पर मेकअप वाटरप्रूफ करना चाहिए.

Dandiya night 2022 : 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू होने वाली है. इस समय घर का वातावरण बहुत सकारात्मक होता है. हर तरफ सिर्फ पूजा पाठ का ही महौल होता है. एक चीज की और रौनक होती है नवरात्रि में वो है गरबा और डांडिया नाइट की. जिसमें लोग खूब मस्ती करते हैं. नाचते गाते हैं. इस दौरान लोग ट्रेडिशनल कपड़ों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपको आज यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप डांडिया और गरबा नाइट पर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. 

डांडिया नाइट पर कैसे हों तैयार

- आप डांडिया नाइट के लिए लहंगा चोली ही पहनें. यह सबसे बेस्ट ड्रेस है इस त्यौहार के लिए. इसके अलावा आप सूट या अनारकली सूट, लॉन्ग सूट भी पहन सकती हैं.

- वहीं, मेकअप आप हमेशा वाटर प्रूफ करें. इससे आपको डांस के बाद होने वाले पसीने से मेकअप खराब नहीं होगा. मेकअप में आप ग्लॉसी या न्यूड मेकअप कर सकती हैं. इसके साथ पीच या ब्राउन ब्लशर फबता है.

- मेकअप को हमेशा अपनी स्किन को ध्यान में रखकर करें. स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करने से आपकी त्वचा खराब नहीं होती है. इससे आपका मेकअप भी निखरकर आता है.

- डांडिया नाइट आप आंखों पर पर्पल, पिंक, ग्रीन, ब्लू या कॉपर शेड के आईशैडो लगाने चाहिए. इससे आपकी आंखें बहुत खूबसूरत लगेंगी.

- मेकअप के बाग आते हैं बालों पर. यह सबसे ट्रिकी होता है. लड़कियां बाल खुले रखना पसंद करती हैं. बालों के साथ इस बार एक्सपेरिमेंट करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS