Protect Yourself From Mosquito Bite: बारिश के मौसम में मच्छरों (Mosquito's) से खतरा ज्यादा रहता है. इस मौसम में ज्यादा मच्छर पैदा होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि जगह-जगह पानी भर जाता है. बरसाती मौसम में मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू (Dengue) जैसी बीमारियां फैलने लगती हैं. मच्छरों से बचने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, ये मॉस्किटो रेपलेंट (Mosquito Replents) अलग-अलग केमिकल्स से बनते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे लोग जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें इसके इस्तेमाल के समय ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
शरीर पर जमी टैनिंग को छुड़ाकर त्वचा को चमकदार बना देंगे घर पर बने ये 4 स्क्रब, निखर जाएगी स्किन
मॉस्किटो रेपलेंट प्रोडक्ट्स के नुकसान
डर्मेटोलॉजिस्ट की माने तो मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल होता है. यह प्रोडक्ट मार्केट में ऑयल और क्रीम के रूप में उपलब्ध हैं. जब आप इसे अपनी बॉडी पर लगाते हैं तो आपको मच्छर नहीं काटते हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल स्किन के लिए ठीक नहीं माना जाता है.
एलर्जी होने का खतरा
एक्सपर्ट कहते हैं कि मच्छर से बचने के लिए सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए. इनसे एलर्जी और एक्जिमा की समस्या हो सकती है. ऐसे लोग जिनको मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल लगाने से खुजली की समस्या हो, उन्हें तुरंत इनका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
बच्चों को रखें इससे दूर
मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल बच्चों पर न करें. क्योंकि उनकी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव और मुलायम होती है. मॉस्किटो रेपेलेंट लगाने से बच्चों की स्किन को नुकसान हो सकता है. एक्स्पर्ट बताते हैं कि बुजुर्गों को भी इससे खतरा है, क्योंकि उनकी स्किन भी ड्राई होती है, इसलिए उन्हें भी बचना चाहिए.
मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट कैसे करें इस्तेमाल
सेफ रहने के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट को बच्चों और बुजुर्गों की स्किन पर न लगाकर उनके कपड़ों पर लगाएं. इससे स्किन को नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही मच्छरों से भी बचाव हो सकेगा. एडल्ट भी प्रोडक्ट को कपड़े पर लगाकर मच्छरों से सुरक्षित रह सकते हैं.
मच्छरों से बचने के लिए क्या करें
बारिश के मौसम में फुल स्लीव वाले कपड़े पहनें, इससे आप मच्छरों से बच सकेंगे. रात को मच्छरदानी में सोएं. कमरे में मॉस्किटो रेपेलेंट का यूज करें. ज्यादा मच्छर वाली जगह पर न जाएं.