Parenting tips: पेरेंट्स इस तरह ला सकते हैं बच्चों के रूटीन में पॉजिटिव बदलाव

Toddler parenting advice : आज हम आपको बच्चों के जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए पेरेंट्स को उनके साथ दिन की शुरूआत कैसे करनी चाहिए. इसके बारे में बताने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब भी बच्चों के साथ बाहर निकलते हैं, तो सीढ़ियों से उतरते समय, या सड़क पर चलते समय उनके हाथ पकड़ सकते हैं.

Parenting tips for toddlers:   सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जरूरी वैल्यूज और स्किल्स सीखें. दिनचर्या किसी भी व्यक्ति के लिए मददगार होती है, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो. हालांकि, बच्चों के लिए, रूटीन तय करना और उसे बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है. इससे उन्हें सुरक्षा और आराम का एहसास होता है. ऐसे में आज हम आपको बच्चों के जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए पेरेंट्स को उनके साथ दिन की शुरूआत कैसे करनी चाहिए. इसके बारे में बताने वाले हैं. 

डॉक्टर ने झड़ते बालों को रोकने के लिए बताया जबरदस्त नुस्खा, बस 1 लीटर पानी में इस बीज को डालकर है पीना

अपने बच्चे के लिए इस तरह का रूटीन तय करना चाहिए, जिससे वह पूरे दिन आराम और सुरक्षा का अहसास कर सकें. मनोवैज्ञानिक जैज़्मिन मैककॉय ने लिखा है कि आम तौर पर रूटीन मुश्किल हो सकती है, लेकिन सुबह में इसे मेंटेन करना खास तौर पर समय की कमी का मामला होता है. क्योंकि इतने कम समय में करने के लिए बहुत कुछ है. हालांकि, इस तनाव को कम करने में मदद करने के लिए नीचे बताए गए कुछ छोटे-छोटे कदमों के साथ शुरुआत करें.

  1. सुबह जल्दबाजी से कोई काम करने के बजाय, हम कुछ मिनट का समय ले सकते हैं और काम शुरू करने से पहले अपनी स्पीड स्लो कर सकते हैं. हम अपने बच्चों के साथ बिस्तर पर पांच मिनट तक एक्स्ट्रा लेटे रह सकते हैं.
  2. माता या पिता बिस्तर पर अपने बच्चे के साथ लिपटते हुए, उन चीजों के बारे में बात कर सकते हैं जिनके लिए हम कृतज्ञता महसूस करते हैं. इसके अलावा उन चीजों के बारे में चर्चा कर सकते हैं जिनका हम दिन भर इंतजार करते हैं.
  3. जब भी बच्चों के साथ बाहर निकलते हैं, तो सीढ़ियों से उतरते समय, या सड़क पर चलते समय उनके हाथ पकड़ सकते हैं.
  4. बच्चे के बाल संवारते यानी कंघी करते समय उनके कुछ अच्छे गुणों  के बारे में चर्चा कर सकते हैं. ऐसे कदम बच्चों के साथ रिलेशन को गहरा करने में मदद कर सकते हैं.
  5. बच्चों के साथ नाश्ता करने से पहले पैरेंट्स उनके साथ दस मिनट का कोई आसान गेम खेल सकते हैं.
  6. पैरेंट्स चाहें तो घर पर ही बच्चों के साथ कभी-कभार उसके फेवरेट फूड्स और फैमिली पार्टी कर सकते हैं.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News