Relationship Coach ने बताया किसी के साथ अटैचमेंट से कैसे बचें, गलत जगह दिल लगाने पर पड़ सकता है पछताना

Relationship Tips: क्या आप भी हर किसी से बहुत जल्दी दिल लगा बैठते हैं और इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ता है? अगर हां, तो आइए रिलेशनशिप कोच से जानते हैं इस तरह जल्दी अटैचमेंट से कैसे बचें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए रिलेशनशिप कोच से जानते हैं टॉकिंग स्टेज में किसी के साथ अटैचमेंट से कैसे बचें.

Relationship Tips: टॉकिंग स्टेज में ही अटैचमेंट हो जाना बेहद आम बात है. हालांकि, इस अटैचमेंट के चलते ज्यादातर लोग खुद को परेशान कर बैठते हैं. आसान भाषा में समझें तो जब हम किसी नए व्यक्ति से बातचीत शुरू करते हैं, तो अक्सर कई लोग उनसे दिल लगा बैठते हैं. इससे फिर आगे चलकर उन्हें हार्ट ब्रेक के दर्द से जूझना पड़ता है. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए रिलेशनशिप कोच से जानते हैं टॉकिंग स्टेज में किसी के साथ अटैचमेंट से कैसे बचें.

Dr. Hansaji Yogendra ने बताया Diabetes के मरीज रोज खाएं ये हरा पत्ता, नेचुरल तरीके से बनने लगेगा इंसुलिन, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर रिलेशनशिप कोच और ऑथर जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में जवाल भट्ट बताते हैं, अगर आप खुद को हार्ट ब्रेक के दर्द से बचाना हैं, तो इसके लिए 7 बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

नंबर 1- हमेशा उपलब्ध न रहें

शुरुआती बातचीत में बहुत अधिक समय देना या हर समय उपलब्ध रहना आपको जरूरत से ज्यादा जुड़ाव की ओर ले जा सकता है. ऐसे में बातचीत करें, लेकिन अपनी सीमाओं का भी ध्यान रखें. धीरे-धीरे बातों को आगे लेकर जाएं. 

नंबर 2- अपना रूटीन न बदलें

किसी नए व्यक्ति के लिए अपना रूटीन चेंज न करें या अपनी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज न करें. ऐसा करने से आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.

नंबर 3- उन्हें अपनी लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा न बनाएं

भले ही सामने वाला व्यक्ति आपको बहुत आकर्षक, बुद्धिमान या दिलचस्प लगे, लेकिन उन्हें अपने जीवन का मुख्य विषय न बनाएं. उनसे बात करें लेकिन इसके साथ ही पहले की तरह ही अपने शौक, दोस्तों और परिवार के साथ समय भी जरूर बिताएं.

Advertisement
नंबर 4- फ्यूचर के बारे में जल्दी न सोचें

शुरुआती दौर में ही साथ में फ्यूचर प्लान करने से आपको जल्दी अटैचमेंट हो सकती है. ऐसे में बहुत जल्दी आगे का सोचने से बचें.

नंबर 5- जरूरत से ज्यादा उत्सुकता न दिखाएं

हर मैसेज या उनकी हर बात पर अत्यधिक सोच-विचार करना आपको मानसिक तनाव दे सकता है. इसलिए शुरुआत में उनकी बातों पर ज्यादा उत्सुकता न दिखाएं. 

Advertisement
नंबर 6- अकेले ही एफर्ट्स न करें

अगर आप बहुत एफर्ट्स कर रहे हैं लेकिन सामने वाला व्यक्ति आपकी एनर्जी मैच नहीं कर रहा है, तो पहले ही संभल जाएं. एकतरफा प्यार और  एफर्ट्स आपको बाद में परेशानी दे सकते हैं.

नंबर 7- खुद को प्राथमिकता दें

अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. खुद को प्राथमिकता दें.  ये भी आपको किसी से बहुत जल्दी अटैच होने से बचाएगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल