गुलाबी सा निखार पाने के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, बस एक अनार लाएगा चेहरे पर खूबसूरत सा निखार

Pomegranate face pack benefits : अनार खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं अनार लगाने से आपके चेहरे पर क्या असर पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
pomegranate face mask : दो बार अगर अनार के फेस पैक (Pomegranate) को चेहरे पर लगा लिया जाए तो उससे स्किन ग्लोइंग होती है.

Pomegranate Face Pack: अगर आम फलों का राजा है तो अनार भी एक सुपर फ्रूट से कम नहीं है. ये ना सिर्फ ये खाने में मजेदार होता है बल्कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, और पोषक तत्व (Vitamin) जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो इसे एक सुपर फ्रूट (Super Fruit) बनाते हैं और न सिर्फ इसे खाना बल्कि अगर इसे चेहरे पर इस्तेमाल किया जाए तो इससे साइंस ऑफ एजिंग को काम किया जा सकता है और तो और हफ्ते में एक या दो बार अगर अनार के फेस पैक (Pomegranate) को चेहरे पर लगा लिया जाए तो उससे स्किन ग्लोइंग होती है और स्किन से संबंधित सभी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल सकता है.

लड़कियों का पेट कम करने के लिए रामबाण है ये आसान एक्सरसाइज, आज से ही शुरू कर दें इन्हें करना

अनार से बनाएं ये फेस पैक

अनार और योगर्ट पैक

अगर आप फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो अनार के दानों को छीलकर उसका रस निकाल लें. 4 से 5 चम्मच अनार के जूस में दो चम्मच दही मिलाएं और दोनों चीजों को मिक्स करके इसे अपने चेहरे, गर्दन और हाथ पैर पर 15 मिनट के लिए लगा कर रखें और देखें कि कैसे यह आपकी स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है और स्किन पर एक ग्लो लेकर आता है.

अनार और हनी फेस मास्क


अनार की तरह ही शहद भी एक पावरफुल इनग्रेडिएंट है, जो हमारी स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करता है. ऐसे में अनार और शहद का फेस पैक बनाने के लिए दो से तीन चम्मच अनार के जूस में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह से मिलकर अपने चेहरे गर्दन पर लगाएं. विंटर में यह पैक आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो लेकर आता है.

Advertisement
अनार और ओट्स फेस पैक


अगर आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं, तो अनार और ओट्स या फिर दलिया से फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए ओट्स को बारीक पीस लें, इसे अनार के जूस में मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं, इसे मसाज करते हुए 10 से 15 मिनट बाद धो लें, इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है.

Advertisement

अनार और नींबू फेस पैक


अनार और नींबू का फेस पैक स्किन की डार्कनेस को दूर करता है और टैनिंग को हटाता है. इसे बनाने के लिए अनार के जूस में कुछ नींबू के रस की बूंदें डालें, दोनों जूस को बराबर मात्रा में लें, अच्छे से मिलाकर इसका फेस पैक लगाएं और मसाज करते हुए 15 से 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए श्रद्धालुओं का Prayagraj पहुंचना शुरू | NDTV India
Topics mentioned in this article