गर्मियों में ज्यादा देर तक रहेगी परफ्यूम की फ्रेग्रेंस, हमेशा फील करेंगे ताजगी, आजमाएं ये तरीके

चिलचिलाती गर्मी में परफ्यूम भी ज्यादा देर तक फ्रेगरेंस नहीं दे पाते हैं. ऐसे में कुछ ट्रिक्स को आजमाकर लंबे समय तक परफ्यूम की फ्रेग्रेंस मेंटेन की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस तरह लंबे समय तक महकेंगे आप.

Beauty Hacks: इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. शरीर से खूब पसीना निकल रहा है. कुछ लोग पसीने की बदबू की वजह से किसी के पास खड़े नहीं होते हैं. उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसे में लोग बॉडी परफ्यूम (Perfume) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इस चिलचिलाती गर्मी में परफ्यूम भी ज्यादा देर तक फ्रेगरेंस (Fragrance) नहीं दे पा रहे हैं. कुछ ही समय में उनकी खूशबू उड़ जाती है. ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर परफ्यूम की खुशबू को देर तक मेंटेन कर सकते हैं.

मुंह के छालों से परेशान हैं तो लगाकर देख लीजिए रसोई की ये 5 चीजें, दूर हो जाएंगे सफेद-लाल छाले

कैसे टिकेगा लंबे समय तक परफ्यूम

परफ्यूम हमेशा शरीर के गर्म हिस्सों में लगाना चाहिए. इससे खूशबू आसानी से फैलती है. कलाई, घुटनों और गर्दन के पीछे, कान पर परफ्यूम लगाकर इसे ज्यादा देर तक मेंटेन कर सकते हैं. शरीर के साथ कपड़ों पर परफ्यूम लगाएं. इससे वह ज्यादा देर तक टिकता है.

परफ्यूम की बॉटल्स को सही जगह रखकर उसकी फ्रेगरेंस अच्छी बना सकते हैं. परफ्यूम को कभी भी बाथरूम के कैबिनेट में नहीं रखना चाहिए. इसकी नमी से उसकी संरचना बिगड़ जाती है. उन्हें हमेशा ठंडी जगहों पर रखना चाहिए.

अलग-अलग खुशबू चुनें

परफ्यूम से कुछ लोगों को सिरदर्द होने लगता है. इससे बचने के लिए सही खूशबू चुनना चाहिए. गर्मियों में हमेशा अलग-अलग खूशबू के परफ्यूम चुनना बेहतर होता है. अगर फिर भी इसका असर न दिखाई दे तो सुगंधित बॉडी प्रोडक्ट लगा सकते हैं. परफ्यूम नहीं लगाना है तो आप गुलाब जैसे परफ्यूम कंपाउंड वाले साबुन या बॉडी वॉश (Body Wash) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

परफ्यूम कई लेयर में यूज करें

गर्मी में परफ्यूम की अच्छी खूशबू पाने के लिए उसकी एक से ज्यादा लेयर लगानी चाहिए. अगर आप परफ्यूम वाला बॉडी लोशन यूज कर रहे हैं तो ज्यादा देर तक खूशबू नहीं मिलेगी. सुगंधित साबुन, क्रीम के साथ परफ्यूम यूज करने से लंबे देर तक टिकता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!
Topics mentioned in this article