इस हरी घास को पीस कर इसमें शहद और एलोवेरा जैल मिलाकर तैयार करें फेस पैक, 15 दिन में आ जाएगा ग्लो

Winter Skin Care: इस घास से तैयार कर लें फेस पैक और चेहरे पर लगाएं, कुछ ही दिनों में आ जाएगा निखार.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lemongrass for Glowing Skin: ठंड में ऐसे बना सकते हैं अपने ड्राई स्किन को ग्लोइंग.

अंकित श्वेताभ: सर्दी के मौसम में स्किन(Skin) की कई समस्‍याएं लोगों को परेशान कर देती हैं. ऐसे में अगर आप केमिकल फ्री चीजों की मदद से स्किन की देखभाल करें तो स्किन प्रॉब्‍लम्स तो दूर होती ही हैं साथ ही ये स्किन को हेल्‍दी (Healthy skin) बनाए रखने में भी मदद कर सकता है. इसके लिए आप स्किन केयर में लेमनग्रास (lemongrass) की पत्तियों की मदद ले सकते हैं. दरअसल, इस खास पौधे में कई ऐसे न्यूट्रिशनल तत्‍व हैं जो त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के काम आते हैं. इसे बड़ी आसानी से स्किन केयर में शामिल भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके इस्‍तेमाल का तरीका.

लेमन ग्रास से इस तरह बनाएं फेस पैक (How to make lemon grass face pack)

हल्‍दीके साथ

अगर आप लेमन ग्रास को पीस लें और इसमें हल्‍दी मिलाकर पेस्‍ट बना लें तो यह स्किन पर ब्राइटनेस लाने, इंफ्लामेशन को दूर करने और चेहरे पर रेडिएंट इफेक्ट लाने में मदद कर सकता है.

शहद के साथ

आप लेमन ग्रास एक्‍सट्रैक्‍ट को शहद में मिलाकर फेस पर अप्‍लाई करें तो इससे चेहरे की डलनेस, ड्राईनेस दूर होगी और चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो आएगा.

Advertisement
दही के साथ

अगर आप एक चम्‍मच दही में लेमन ग्रास को मिलाकर पेस्‍ट बना लें और फेसपैक की तरह इस्‍तेमाल करें तो इससे स्किन पोर्स को छोटा करने और स्किन टेक्‍सचर को स्‍मूद करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
एलोवेरा के साथ

अगर चेहरे पर जलन हो रही है और रैश या एक्ने की समस्‍या है तो आप एलोवेरा जेल लें और इसमें लेमन ग्रास मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें. आपको फायदा मिलेगा.

Advertisement
खीरा के साथ

चेहरे के लिए अगर आप कोई हाइड्रेटेड फेस पैक ढूंड रहे हैं तो आप खीरा और लेमन ग्रास को एक साथ पीस लें और इसके जूस को चेहरे पर लगाएं.

Advertisement
मुल्‍तानी मिट्टी के साथ

स्किन को डीटॉक्सीफाई करना हो तो आप मुल्‍तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं और इसमें लेमन ग्रास का पेस्‍ट मिलाकर फेस पैक बनाएं.

ग्रीन टी के साथ

अगर एजिंग को दूर रखना है तो आप लेमन ग्रास और ग्रीन टी को मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर अप्‍लाई करें. आपको गजब का फायदा मिलेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article