Holi 2025: होली पर घर में बनाएं आटे से गुलाल, नहीं खरीदने पड़ेंगे केमिकल वाले रंग

Holi Colors: रंगों का त्योहार होली गुलाल से खेलने का दिन है. इस दिन एकदूसरे को खूब रंग लगाए जाते हैं. लेकिन, केमिकल वाले रंग त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Homemade Gulal: होली पर घर में बनाएं आटे से ऑर्गेनिक कलर. 

Holi 2025:  साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है होली. इस दिन रंग खेलने का अपना ही एक अलग मजा होता है. एकदूसरे पर प्यार से रंग लगाए जाते हैं और हैप्पी होली कहा जाता है. कहते हैं होली पर गैर भी अपने हो जाते हैं. होली के दिन गुलाल (Gulal) के साथ-साथ पानी में रंग लगाकर उड़ेला जाता है. इसके लिए रंग बाजार से खरीदे जाते हैं लेकिन ये रंग पक्के होते हैं, केमिकल से भरे हुए होते हैं और इनमें ऐसे पदार्थ होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप घर पर ही बेहद आसानी से आटे या कॉर्न स्टार्च से रंग बनाकर तैयार कर सकते हैं. इन रंगों को बनाना इतना आसान है कि बच्चे और बड़े साथ मिलकर फन एक्टिविटी की तरह भी घर पर रंग तैयार कर सकते हैं. 

Women's Day 2025: ऑफिस में महिला दिवस की पार्टी में पहननी है साड़ी, तो इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया 

घर पर कैसे बनाएं होली के रंग | How To Make Holi Colors At Home 

पीला रंग कैसे बनाएं 
  • होली पर पीला रंग देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इस रंग को बनाने के लिए हल्दी और बेसन को मिलाएं. 
  • बेसन में हल्दी या फिर आटे में हल्दी मिलाकर भी पीला रंग (Yellow Color) तैयार किया जा सकता है. 
  • यह रंग त्वचा के लिए अच्छा होता है और एकदम उबटन जैसा असर दिखाता है. 
लाल रंग कैसे बनाएं 
  • लाल रंग (Red Color) के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है. 
  • गहरे लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए आपको कॉर्नस्टार्च और लाल चंदन पाउडर की जरूरत होगी. 
  • कॉर्नस्टार्च और लाल चंदन पाउडर को मिक्स करके लाल गुलाल तैयार हो जाएगा. 
  • आप चाहे तो लाल गुड़हल के फूल को पीसकर भी लाल गुलाल तैयार कर सकते हैं. 
गुलाबी रंग कैसे बनाएं 
  • होली पर गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकुंदर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • इस नेचुरल कलर को बनाने के लिए आटे या कॉर्नस्टार्च में चुकुंदर को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर डालें और मिला लें. 
  • चुकुंदर को पानी में उबालकर इस लाल पानी को पिचकारी और गुब्बारों में भरने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 
हरा रंग कैसे बनाएं 
  • हरे रंग को बनाने के लिए पालक को पीसकर रंग तैयार किया जा सकता है. 
  • पालक को पीसें और इसे कॉर्नस्टार्च में मिलाएं. 
  • इस मिश्रण को सुखाने पर गुलाल तैयार हो जाएगा. 
  • इसे होली खेलने के लिए इस्तेमाल करें. स्किन खराब होने का भी डर नहीं रहेगा. 
नीला रंग कैसे बनाएं 
  • बाजार से नील का पाउडर खरीदकर या फिर इंडिगो पाउडर को आटे या कॉर्नस्टार्च में मिलाकर नीला रंग बनाया जा सकता है. 
  • इस वाइब्रेंट नीले रंग (Blue Color) से होली खेलने का अलग ही आनंद आएगा.
  • लिक्विड नील को पानी में डालकर पिचकारी में भी भर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे
Topics mentioned in this article