ग्लोइंग और हाइड्रेटिंग स्किन के लिए इस चीज से बनाएं हर्बल फेस टोनर

Best toner for skin : इसके लिए आपको बस 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी जो आसानी से घर में आपको मिल जाएगी. तो चलिए जानते हैं आर्टिकल में. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Skin care tips : इसको बनाने के लिए आपको एक खीरा, एक नींबू और गुलाब जल की कुछ बूंदे. 

Home made face toner : आप अपनी त्वचा की देखभाल की रूटीन (skin care tips) में शामिल करने के लिए अपना खुद का टोनर बना सकती हैं. अब आप पूछेंगे कैसे, तो आज हम इस आर्टिकल में उसी के बारे में बताने वाले हैं. इससे आप आसानी से घर पर केमिकल फ्री टोनर (Chemical free toner) बना सकती हैं. इसके लिए आपको बस 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी जो आसानी से घर में आपको मिल जाएगी, तो चलिए जानते हैं आर्टिकल

होम मेड फेस टोनर कैसे बनाएं

- इसको बनाने के लिए आपको एक खीरा, एक नींबू और गुलाब जल की कुछ बूंदे. 

-आपको सबसे पहले खीरे को अच्छे से धो लेना है. फिर उसे छोटे-छोटे पीस में काट लेना है फिर मिक्सी में डालकर पीस देना हैं. इसके बाद मिश्रण को छलनी में डालकर हाथ से दबाकर इसके रस को निकाल लेना है. इसके बाद इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर एक डिब्बी में स्टोर कर लीजिए. अब आप रोज अपनी स्किन केयर रूटीन में फेस पर अप्लाई कर लीजिए. यकीन मानिए यह टोनर आपकी स्किन को चमकदार बनाने के साथ हाइड्रेट रखेगा और स्किन पर पिंपल निकलने से भी रोकेगा. 

यह भी करें ट्राई

- अगर आप सोने से पहले रोज अपनी स्किन को चावल के पानी से मसाज देती हैं,तो फिर त्वचा के ओपन पोर्स कम होंगे, स्किन पर टाइटनेस आएगी इससे एजिंग साइन भी कम होगी. यह बेस्ट टोनर माना जाता है स्किन के लिए. 

- चावल के पानी का इस्तेमाल फेस वॉश साबुन में भी किया जाता है जिसके कारण चेहरे पर निखार आता है. इससे एंटी एजिंग साइन भी चेहरे पर हल्के पड़ने लगते हैं. चावल के पानी का इस्तेमाल ऑयली स्किन वालों को जरूर करना चाहिए. उनके लिए ये नुस्खा किसी वरदान से कम नहीं है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India