सर्दियों में इस तरह गाल दिखने लगेंगे गुलाबी, आसानी से बना लीजिए घर पर ही फेस टोनर

Face Toner: फेस टोनर ना सिर्फ स्किन से गंदगी को दूर करते हैं बल्कि चेहरे को चमक और निखार भी प्रदान करते हैं. यहां जानिए आप किस तरह आसानी से फेस टोनर तैयार कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Make Face Toner: सर्दियों में इस तरह बनाया जा सकता है फेस टोनर. 

Winter Skin Care: टोनर का इस्तेमाल चेहरे पर कई कारणों से किया जाता है. मुंह धो लेने के बाद चेहरे पर जो अशुद्धियां बच जाती हैं उन्हें हटाने में फेस टोनर का असर दिखता है. फेस टोनर स्किन पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को तो हटाता ही है, इससे चेहरे पर नजर आने वाले बड़े ओपन पोर्स भी सिंकुड़ने लगते हैं. वैसे तो बाजार से भी टोनर खरीदे जा सकते हैं, लेकिन ये टोनर महंगे होते हैं और अगर ब्रांड बहुत बड़ा हो तो इनकी कीमत हजार रुपए तक भी हो सकती है. इसीलिए बाजार से टोनर (Toner) खरीदने के बजाय आप घर पर ही इसे बना सकते हैं. यहां जानिए घर पर निखरी और बेदाग त्वचा के लिए किस तरह बनाकर लगाए जा सकते हैं फेस टोनर.

अंडे से लेकर मेथी के दानों तक, यहां जानिए बालों का झड़ना रोकने में किन चीजों का दिखता है रामबाण असर

घर पर कैसे बनाते हैं फेस टोनर | How To Make Face Toner At Home 

गुलाबजल का टोनर 

गुलाबजल बाजार से खरीदने के बजाय आप इसे घर पर ही तैयार किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल टोनर की तरह कर सकते हैं. गुलाबजल का टोनर बनाने के लिए गुलाबजल की पंखुड़ियों को पानी के साथ उबालने के लिए रखें. 7 से 10 मिनट के बीच इन पंखुड़ियों को उबालने के बाद ठंडा करने के लिए रखें. बस तैयार है आपका फेस टोनर. इस टोनर को स्प्रे वाली शीशी में भरकर रखा जा सकता है और सुबह-शाम इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement
नीम का टोनर 

इस टोनर को बनाने के लिए आपको नीम की पत्तियों (Neem Leaves) को पानी में उबालना होगा. इसके लिए जरूरत के अनुसार नीम के पत्ते और पानी को एकसाथ उबाला जाता है. इस पानी को आपको 20 से 25 मिनट उबालना होगा. इसके बाद जब पानी उबलने के बाद ठंडा हो जाए तो इसे अलग शीशी में निकालकर रख लें और टोनर की तरह इस्तेमाल करें. 

Advertisement
ग्रीन टी का टोनर 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह टोनर स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है और इससे स्किन से एक्सेस ऑयल भी हट जाता है. इस टोनर को बनाने के लिए 2 ग्रीन टी बैग्स को पानी में पका लें. जब पानी में ग्रीन टी (Green Tea) पक जाए तो इसे ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. रूई में लेकर इस टोनर को पूरे चेहरे पर लगाया जा सकता है. ध्यान रहे कि आप गलती से भी गर्म टोनर का इस्तेमाल ना करें और हमेशा ठंडा टोनर ही चेहरे पर लगाएं. 

Advertisement
चावल के पानी का टोनर 

स्किन केयर में चावल के पानी को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. चावल का पानी त्वचा के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है. इससे चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बे भी हल्के होने लगते हैं और स्किन निखर जाती है सो अलग. चावल के पानी का टोनर (Rice Water Toner) बनाने के लिए एक कटोरी में चावल को भिगोकर रखें. आधे घंटे बाद चावल को पानी से अलग कर लें. इस पानी को टोनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए किसी शीशी में भरकर रखा जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Northeast Development: 'Northeast का विकास PM Modi का टॉप एजेंडा...'