छोटे बच्चों के हाथ पर लगानी है केमिकल फ्री मेहंदी तो घर पर चुकुंदर से बनाएं घोल, रचेगी लाल Mehendi और सुंदर दिखेंगे हाथ 

Homemade Mehendi For Kids: बाजार से खरीदी गई मेहंदी बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह बच्चों के हाथों पर लगाने के लिए चुकुंदर से मेहंदी पेस्ट तैयार किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chemical Free Mehendi For Kids: बच्चों की नाजुक त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगी यह मेहंदी. 

Beetroot Mehendi: कोई तीज-त्योहार होता है तो बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है. बहुत छोटे बच्चे मां या दीदी के हाथों पर मेहंदी देखकर अक्सर जिद भी करने लगते हैं. लेकिन, बाजार से जो मेहंदी की कीप खरीदी जाती है वो बच्चों की नाजुक त्वचा को इरिटेट कर सकती है जिससे हाथों पर जलन और खुजली भी हो सकती है. इसकी वजह इन मेहंदी में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स होते हैं. कीप वाली मेहंदी बनाने के लिए तेल, नकली रंग या फिर अलग-अलग तरह के इग्रीडिएंट्स भी डाले जाते हैं जो बच्चों के लिए सेफ नहीं होते. ऐसे में छोटे बच्चों के हाथों पर रचाने के लिए चुकुंदर से पेस्ट तैयार किया जा सकता है. चुकुंदर से लगाई गई मेहंदी (Beetroot Mehendi) से हाथों पर खूबसूरत रंग नजर आता है. इससे बच्चों की त्वचा खराब भी नहीं होती है. यहां जानिए किस तरह तैयार की जा सकती है यह चुकुंदर मेहंदी. 

चेहरे के अनचाहे बाल बिगाड़ देते हैं खूबसूरती, तो यहां जानिए किन घरेलू नुस्खों से दूर होंगे अनवॉन्टेड फेशियल हेयर 

छोटे बच्चों के लिए होममेड मेहंदी | Homemade Mehendi For Kids 

छोटे बच्चों के लिए मेहंदी बनाने के इस तरीके को इंस्टाग्राम पर मम्स प्लेबुक डीएक्सबी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि चुकुंदर के रस को कॉर्न स्टार्च (Corn Starch) में मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अब कीप में भरें. बस तैयार है आपकी होममेड मेहंदी (Homemade Mehendi) जो बच्चों के हाथों पर लगाने के लिए सुरक्षित है और बच्चों की त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव नहीं डालती है. 

बच्चों के लिए मेहंदी डिजाइन 
  • बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगाने का सबसे आसान तरीका है कि हाथ के बीचोंबीच गला बनाया जाए और सारी उंगलियों की टिप्स पर मेहंदी लगाई जाएगी. यह मेहंदी का क्लासी डिजाइन है. 
  • आजकल बच्चियों की पूरी हथेली पर भी मेहंदी लगाई जाती है. लेकिन, कोई डिजाइन नहीं बनाया जाता बल्कि मेहंदी को बस जस का तस हथेली भरकर लगा दिया जाता है. छोटे-छोटे रंगीन हाथ बेहद खूबसूरत लगते हैं. 
  • हथेली पर बनाया गया फूल भी बेहद खूबसूरत लगता है. आप अलग-अलग तरह के फूल का पैटर्न हथेली पर लगा सकते हैं. मेहंदी का यह डिजाइन (Mehendi Design) देखने में बेहद अच्छा लगता है. 
  • पूरी हथेली पर अगर एकदम बारीक फूल लगाए जाएं तो वो भी अच्छे लगते हैं. ऐसा मेहंदी डिजाइन भी आजकल ट्रेंडिंग है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: Mumbai में बारिश का Alert, रेंगती दिखीं गाड़ियां, भारी जलबहराव, देखें Dadar का हाल
Topics mentioned in this article