DIY Candle stand : पुरानी सीडी कैसेट्स से बनाएं कैंडल होल्डर, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप बनाने का तरीका

Candle holder with cd player : इस दिपावली रेडीमेड दियों से सजाने के अलावा कुछ ऐसे तरीके अपना सकती हैं जिसमें आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि पुराने सामान से काम चल जाएगा. दरअसल इस लेख में हम आपको कैंडल होल्डर पुराने सीडी प्लेयर से बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DIY : इसको बनाने के लिए आपको- पुराने सीडी प्लेयर, फेविकोल, कट मिरर, एक्रिलिक कलर,गोटा पट्टी चाहिए.

DIY Candle holder : रोशनी के त्यौहार दिपावली को बस कुछ दिन बाकी है. इसकी तैयारियां जोर शोर से होनी शुरू हो गई हैं. बाजार में रंग बिरंगी लाइटें बिकना शुरू हो गई हैं. सुंदर और आकर्षक दिए और मोमबत्तियों से मार्केट सज गई है. लोगों ने दिपावली की शॉपिंग शुरूआत कर दी है. इस दिपावली रेडीमेड दियों से सजाने के अलावा कुछ ऐसे तरीके अपना सकती हैं जिसमें आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि पुराने सामान से काम चल जाएगा. दरअसल इस लेख में हम आपको कैंडल होल्डर पुराने सीडी प्लेयर (candle holder with cd player) से बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

कैंडल होल्डर बनाने का तरीका | How to make candle holder

- इसको बनाने के लिए आपको- पुराने सीडी प्लेयर, फेविकोल, कट मिरर, एक्रिलिक कलर,गोटा पट्टी चाहिए.

- अब आपको सबसे पहले सीडी को एक्रिलिक कलर से रंग देना है. फिर उसपर गोटापट्टी को चक्रनुमा आकार में चिपका देना है. उसके बाद कट वर्क मिरर को सीडी पर चिपका देना है. फिर ऊन के बने छोटे बॉल्स को किनारे पर चिपका देना है. उसके बाद बीच में कैंडल होल्डर को रख देना है. आपको सुंदर कैंडल होल्डर बनकर तैयार है. तो इस दिवाली अपने हाथों से बने कैंडल होल्डर से सजाएं घर को.

- इस साल दिपवाली का उत्सव 24 अक्टूबर 2022 को पड़ेगा. वहीं, छोटी दिवाली 23 अक्टूबर को होगी.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article