सफेद बाल काले करने के लिए घर पर बनाएं सरसों के तेल और हल्दी से डाई, फिर नेचुरल काले हो जाएंगे सारे हेयर

Natural hair dye at home : कलर में केमिकल्स होते हैं जो बालों को सिर्फ नुकसान ही पहुंचाते हैं. केमिकल से बालों को बचाने के लिए घर में ही मौजूद कुछ चीजों की मदद से इसे काला किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
natural black hair dye for grey hair : ऐसे घर पर बनाएं हेयर डाई.

How To Get Rid Of White Hair: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) की वजह से बाल बहुत जल्दी सफेद हो जाते हैं. सही खान-पान और टेंशन की वजह से भी बाल बहुत जल्दी सफेद होने लगते हैं. सफेद बालों (White Hair) को छुपाने के लिए लोग कलर करवाना शुरू कर देते हैं. लेकिन कलर में केमिकल्स होते हैं जो बालों को सिर्फ नुकसान ही पहुंचाते हैं. केमिकल (Chemicals) से बालों को बचाने के लिए घर में ही मौजूद कुछ चीजों की मदद से इसे काला किया जा सकता है. इससे बाल ना सिर्फ काले होते हैं बल्कि इससे हेल्दी भी होते हैं. आप भी इसे इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इससे बहुत जल्द ही फायदा देखने को मिलेगा.बालों को काला बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरुरत है. इसमें हल्दी, सरसों का तेल और विटामिन ई कैप्सूल है. बस इन तीन चीजों की मदद से आप अपने बालों को काला बना सकते हैं.

इस तरह बनाए पेस्ट
इसे बनाने के लिए सबसे पहले लोहे के तवे पर सरसों का तेल डालकर गरम कर लें. इसमें हल्दी मिलाकर इसे जलाने लगें. जब हल्दी अच्छे से जल जाए तो इसे छानकर एक बाउल में डाल लें. इस तेल में अब विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार अपने बालों में लगाएं. इससे आपके बाल बहुत जल्दी सफेद से काले हो जाएंगे और आपको महंगे शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. साथ ही बालों को कलर कराने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

Advertisement

क्यों होते हैं बाल सफेद
1- आजकल का लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है कि हर किसी को टेंशन होती ही है. ये टेंशन आपके बालों पर सबसे ज्यादा असर डालती है. टेंशन या स्ट्रेस की वजह से बाल सफेद होने के साथ झड़ने की भी समस्या होने लगती है.
2-आप जो खाते हैं उसका स्किन और बालों पर बहुत असर पड़ता है. अगर आप हेल्दी चीजें नहीं खाते हैं तो इससे बालों को भी नुकसान होता है. बालों को पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है. साथ ही बहुत जल्दी बाल सफेद होने लगते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV
Topics mentioned in this article