टाइट जूते या सैंडल्स को करना है ढीला तो आजमाकर देख लें यह छोटा सा हैक, पैरों पर नहीं होगी Shoe Bite

How To Lose Shoes: टाइट सैंडल्स पैरों में चुभते हैं तो इससे स्किन कट-फट जाती है और त्वचा पर निशान पड़ने लगते हैं सो अलग. ऐसे में यहां जानिए किस तरह पैरों में लगने वाले निशानों को दूर कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Lose Sandles: जानिए सैंडल्स को ढीला करने का तरीका. 

Life Hacks: हम नए जूते लेते हैं तो अक्सर ही यह जूते टाइट आ जाते हैं. अक्सर कहा जाता है कि टाइट जूतों को एक से 2 बार पहनने पर वे ढीले हो जाते हैं. लेकिन, ये जूते ढीले (Loose Shoes) ना हों तो फिर क्या किया जाए? टाइट जूते या सैंडल्स पहने जाएं तो इनसे पैरों में निशान पड़ने लगता है. कई बार पैरों की त्वचा कटना-फटना शुरू हो जाती है और खासतौर से एड़ी के पिछले हिस्से या उंगलियों के किनारों से त्वचा हटने लगती है. इस शू बाइट के कारण ढीक से चलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इन शू बाइट से परेशान हैं और जूते या सैंडल्स को ढीला करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस एक हैक को आजमाकर देख सकते हैं. आपके जूते और हील्स भी ढीले हो जाएंगे. 

Pankaj Tripathi का इस कार से है पुराना रिश्ता, रोल पाने के लिए बोला था झूठ, शेयर की गाड़ी से जुड़ी दिलचस्प कहानी

कैसे करें जूते या सैंडल्स ढीले | How to Loosen Shoes And Sandals 

इस हैक को इंस्टाग्राम पर दीप्ती कपूर ने शेयर किया है. दीप्ती का कहना है कि इस हैक से बच्चों या बड़ों किसी के भी किसी भी तरह के जूते, सैंडल्स, हील्स या फिर बैली वगैरह को ढीला किया जा सकता है. आपको करना बस इतना है कि अपने फुटवियर के अंदर एक जिपलॉक बैग डालना है और उसके अंदर पानी भरना है. इसके बाद 24 घंटों के लिए इस फुटवियर को किसी और जिपलॉक बैग में डालकर फ्रीजर में रखना है. 24 घंटों बाद जब इस बैग को बाहर निकाला जाएगा तो आपको अपना फुटवियर ढीला मिलेगा. 

शू बाइट होने पर क्या करें 

अगर टाइट जूते और सैंडल्स को पहनने से पैरों पर शू बाइट हो गई है तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. ठंडी बर्फ की सिंकाई करने पर टाइट जूतों के कारण होने वाले पैर दर्द से राहत मिलती है. इससे मांसपेशियों में होने वाला दर्द भी कम हो जाता है. 

पैरों में अगर किसी तरह की चोट नहीं आई है और त्वचा नहीं छिली है बल्कि सिर्फ पैरों में दर्द हो रहा है तो इसके लिए गर्म पानी में नमक डालकर पैरं की सिंकाई की जा सकती है. पैरों में टाइट फुटवियर के कारण हुई सूजन कम हो जाती है. इस नमक वाले गर्म पानी में 15 से 20 मिनट तक पैरों को पानी में डबाए रखने पर आराम मिलता है. 

Advertisement

पैरों की त्वचा टाइट जूतों से हल्की-फुल्की कट-फट गई है तो उसपर एलोवेरा जैल लगाया जा सकता है. एलोवेरा जैल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चोट भरने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
Topics mentioned in this article