पार्टनर की ये हरकत बताती हैं प्यार नहीं बस फिजिकल इंटिमेसी चाहते है वो, Relationship Coach ने कहा पहले ही हो जाएं सर्तक

Relationship Tips: कुछ खास बातों पर ध्यान देकर पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी शारीरिक जरूरतों के लिए जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये संकेत नजर आते ही हो जाएं अलर्ट

Relationship Tips: रिलेशनशिप में दो लोग एक-दूसरे को प्यार, सम्मान और अपनापन देते हैं. हालांकि,  कई बार हम ऐसे रिश्ते में फंस जाते हैं जहां सामने वाला प्यार के नाम पर केवल फिजिकल इंटिमेसी चाहता है. इस तरह के रिश्ते में अक्सर लोगों को हार्ट ब्रेक का दर्द झेलना पड़ता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ खास बातों पर ध्यान देकर पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी शारीरिक जरूरतों के लिए जुड़ा है. फेमस रिलेशनिश कोच और लेखक जवाल भट्ट ने अपने इंस्टा ग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने ऐसे ही कुछ साइन बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Labubu Doll Trend: क्या है लाबुबू डॉल, शैतानी स्माइल और डरावने लुक वाली इस गुड़िया को क्यों खरीद रहे हैं लोग?

ये संकेत नजर आते ही हो जाएं अलर्ट

  • एक्सपर्ट बताते हैं, अगर आपका पार्टनर दिन भर गायब रहता है और केवल रात के समय बात करने या मिलने की कोशिश करता है, तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है. सच्चा प्यार दिन-रात का मोहताज नहीं होता, वह हर पल जुड़ाव चाहता है.
  • जब रिश्ता सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन तक सीमित हो जाए यानी पार्टनर आपसे केवल फिजकल होने से जुड़ी बातें करता हो या केवल फ्लर्टिंग करता है. इससे अलग रिश्ते में कोई गहराई, भविष्य की प्लानिंग या इमोशनल बातचीत न हो, तो अलर्ट हो जाएं.
  • अगर पार्टनर हर बार ऐसी जगह मिलने की कोशिश करता है जहां सिर्फ फिजिकल क्लोजनेस हो सके और कभी पब्लिक या फैमिली फ्रेंडली जगहों पर नहीं जाना चाहता, तो ये सीधा साइन है.
  • एक सच्चा पार्टनर आपके दिल की बात सुनना चाहेगा, आपके डर, सपनों और फीलिंग्स को समझेगा. अगर आपके पार्टनर को इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो यह इशारा है कि उन्हें सिर्फ एक फिजिकल रिश्ता चाहिए.
  • अगर आपका पार्टनर केवल तब कांटैक्ट करता है जब उसे कुछ चाहिए, तो यह रिश्ता एकतरफा है.
  • अगर आप किसी फिजिकल चीज के लिए 'ना' कहते हैं और वह गुस्सा हो जाए या उनका बिहेवियर बदल जाए, तो यह इमोशनल ब्लैकमेलिंग है.
  • एक सच्चा पार्टनर आपके स्वभाव, समझदारी, सेंस ऑफ ह्यूमर और अच्छाई की तारीफ करेगा. अगर तारीफें सिर्फ लुक्स तक सीमित हैं, तो सावधान हो जाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: हिंसा करने वालों का CM Yogi का मैसेज! | UP News | Maulana Tawqir Raza | Yop News
Topics mentioned in this article