Glowing tips : जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपके चेहरे की चमक कम होने लगती है, क्योंकि कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है, शरीर में. ऐसे में फिर अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है. आपको अपने चेहरे पर एंटी एजिंग क्रीम लगाने के साथ कुछ नुस्खे भी अपनाने होते हैं तो चलिए आपको बताते हैं उन होम रेमेडीज के बारे में जो आपको खूबसूरत और जवां दिखाने में मदद करेंगी. चावल दाल स्टोर करते हुए उसमें डाल दीजिए ये चीजें, कभी नहीं लगेंगे कीड़े और फफूंदी, फ्रेश रहेगा अनाज
15 दिन में फेशियल है जरूरी
आप सीटीएम रूटीन फॉलो करने के अलावा फेशियल को भी अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं. इससे चेहरे पर चमक और कसाव बना रहता है. आप फेशियल के लिए घरेलू चीजों को भी अप्लाई कर सकती हैं.
गुलाब जल
चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप गुलाब की पत्तियां, गुलाब जल, एलोवेरा जेल, कच्चा दूध, संतरे, पपीते जैसी कई नेचुरल चीजों का उपयोग कर सकती हैं.
अंडर आई मास्क
वहीं, देर रात जागने और स्ट्रेस लेने के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने लगते हैं. कई बार फाइन लाइन भी नजर आती हैं. इसके लिए आप अंडर आई मास्क लगा सकती हैं. यह आंखों को बहुत राहत पहुंचाएगा.
हाइड्रेट रहें
इसके अलावा आप अपने आपको हाइड्रेट भी रखें.यह भी तरीका बेस्ट होता है अपनी स्किन को शाइनी और चमकदार बनाने के लिए. इसके अलावा आप अपनी डाइट में विटामिन ए, सी और ई रिच फूड खा सकती हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)