सर्दी में आपके हाथ पैर भी गरम नहीं होते हैं तो अपनाएं यह उपाय, मिलेगी तुरंत राहत

Winter Care Tips : क्या घंटों रजाई में हाथ पैर रखने के बावजूद वह गरम नहीं होते हैं, तो परेशन मत होइए. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जो आपको इस सर्दी में तुरंत राहत दिलाएंगे बस करना होगा ये.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cold feet and hands during winter season : आप बस कुछ ट्रिक से अपने हाथ पैरों को ठंडा होने से बचा सकते हैं.

Winter Care Tips: सर्दियों (Winter) से बचने का एक ही तरीका है ऊनी कपड़े या थर्मल्स पहने जाएं. ऐसे सारे जतन करके शरीर में तो गर्माहट आ जाती है लेकिन हाथों की हथेलियां और पैर के पंजे ठंडे रह जाते हैं. ये हाल तब भी रहता है जब आप रात में सोने के लिए कंबल या रजाई में घुस जाते हैं. गर्माहट का अहसास भी होने लगता है लेकिन पैरों के तलवे ठंडे रह जाते हैं. इसका एक सबसे बड़ा कारण है पैरों में बाकी शरीर की तुलना में कम ऑक्सीजन का पहुंचना. इसकी वजह से तलवे देर से गर्म होते हैं. हथेलियां और तलवे भी जल्दी गर्म हों और आपको ठंड से राहत मिल सके. इसके लिए थोड़े जतन करने होंगे. जिनके बाद आपकी हथेलियां और तलवे भी गर्म ही रहेंगे.

सर्दी में हाथ पैर ठंडे रहते हैं तो करें यह उपाय  | Sardiyon mein har samay haath-pair thande rahate hain

मसाज करें

सोने से पहले अपने पैर और हथेलियों की हल्के हाथ से मसाज करें. इसके लिए आप सरसों या नारियल का तेल ले सकते हैं. तेल को पहले गुनगुना कर लें. इस तेल से हथेली और पंजों की मालिश करें. इससे ब्लड सर्कूलेशन तेज होगा और गर्माहट आएगी.

गर्म पानी में रखें

एक टब या बाल्टी में गुनगुना पानी लें. इस पानी में थोड़ा सेंधा नमक डालें. पानी जब तक गुनगुना रहे, उसमें पैर डालकर रखें. सूखी टॉवल से पैर पोंछ कर रजाई में करें. ऐसा करे से तलवे गर्म भी रहेंगे और पैरों की मसल्स भी रिलेक्स होंगी.

Advertisement

मोजे पहनें

अक्सर कई लोगों को मोजे पहन कर सोने में दिक्कत होती है. इस परेशानी को सर्दियों में थोड़ा भूलना होगा. पैरों की मसाज करने के बाद या गुनगुने पानी में रखने के बाद मोजे पहन कर सोएं. पैरों की गर्माहट बरकरार रहेगी.

Advertisement

आयरन रिच डाइट लें

डाइट का असर भी तलवों के टेंप्रेचर पर पड़ता है. आप अपनी डाइट में ऐसी चीजें बढ़ाएं जो आयरन से भरपूर हों. इसमें नट्स, कंद मूल, कई मौसमी फल और सब्जियां शामिल हैं. इन चीजों से पूरे शरीर को सर्दियों की ठंड से लड़ने की ताकत मिलेगी.

Advertisement

एक्सरसाइज करें

सर्दियों में शरीर की एक्टिविटी कम हो जाती है. इसकी वजह से भी तलवे और हथेलियां ज्यादा ठंडी रहती हैं. रोज वर्कआउट का रूटीन प्लान करें. इससे शरीर का ब्लड सर्कूलेशन मेंटेन रहेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: क्या Uddhav Thackeray का बेड़ा गर्क कर दिया Sanjay Raut ने? रावसाहेब दानवे ने बताया
Topics mentioned in this article